पासपोर्ट के सत्यापन के लिए नागरिकों को पुलिस थाने जाने की आवश्यकता नहीं: मुंबई पुलिस प्रमुख

पासपोर्ट के सत्यापन के लिए नागरिकों को पुलिस थाने जाने की आवश्यकता नहीं: मुंबई पुलिस प्रमुख

Janbhawana Times
Janbhawana Times

मुंबई, 13 मार्च (भाषा) मुंबई के पुलिस आयुक्त संजय पांडे ने कहा है कि पासपोर्ट सत्यापन प्रक्रिया के लिए यहां के किसी भी नागरिक को पहले की तरह पुलिस थाने नहीं बुलाया जाएगा। एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी। पांडे के नए आदेश के बाद, अब एक कांस्टेबल प्रक्रिया पूरी करने के लिए पासपोर्ट आवेदक द्वारा बताए गए पते पर जाएगा। अधिकारी ने कहा कि कोई विसंगति होने पर आवेदक को पुलिस थाने में बुलाया जा सकता है।

पांडे ने शनिवार को ट्वीट किया, ‘‘हमने तय किया है कि दस्तावेजों के अधूरे होने जैसे असाधारण मामलों को छोड़कर (पासपोर्ट सत्यापन के लिए) किसी भी नागरिक को मुंबई के पुलिस थाने में नहीं बुलाया जाएगा। अगर इसका पालन नहीं किया जाता, तो इसकी जानकारी दें।’’

calender
13 March 2022, 03:51 PM IST

जरुरी ख़बरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो