शुक्रवार को करें ये पांच उपाय...बरसेगी माता लक्ष्मी की कृपा

शुक्रवार को माता लक्ष्मी का वार माना गया है और ऐसी धार्मिक मान्यता है कि यदि इस दिन कुछ उपाय कर लिए जाए तो न केवल घर में शांति रहती है वहीं माता लक्ष्मी की भी कृपा बरसने में देर नहीं लगती है।

Janbhawana Times
Janbhawana Times

शुक्रवार को माता लक्ष्मी का वार माना गया है और ऐसी धार्मिक मान्यता है कि यदि इस दिन कुछ उपाय कर लिए जाए तो न केवल घर में शांति रहती है वहीं माता लक्ष्मी की भी कृपा बरसने में देर नहीं लगती है।

क्या करें शुक्रवार के दिन

ज्योतिषियों के अनुसार जो उपाय यहां बताए जा रहे है वह कभी भी किसी भी शुक्रवार को किए जा सकते है। इस दिन माता लक्ष्मी या फिर संतोषी माता या फिर माता कालिका की  उपासना करें और खीर का भोग लगाकर स्वयं ग्रहण करें और कम से कम पांच कन्याओं को भी खीर सेवन  कराएं।

हो सके तो माता लक्ष्मी के मंदिर में भी दर्शन करें और कम से कम पांच कमल के फूल अर्पित कर सुख समृद्धि के लिए प्रार्थना करें। इस तरह सूर्योदय के पूर्व बिस्तर छोड़े और नित्य कर्म से निवृत्त होकर स्नान करें। स्नान करते वक्त पानी में दही और फिटकरी मिलाए और फिर सुंगधित इत्र लगाएं। हो सके तो शुक्रवार का व्रत भी करें लेकिन व्रत करने वालों को न तो खट्टा खाना चाहिए ओर न ही घर में किसी परिवार के सदस्य विशेषकर पत्नी के साथ विवाद करना चाहिए। घर में भी साफ सफाई पर विशेष रूप से ध्यान दें।

calender
09 June 2022, 10:40 AM IST

जरुरी ख़बरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो