Hindu Nav Varsh 2023: हिंदू नववर्ष शुरुआती दिन से करें ये काम, माता लक्ष्मी की कृप्या से सालभर भरी रहेगी तिजोरी

Hindu Nav Varsh 2023: हिंदू धर्म में नव वर्ष की शुरुआत 22 मार्च 2023 विक्रम संवत 2080 से प्रारंभ हो रहा है। पुराणों में लिखा है कि हिंदू नववर्ष की शुरुआती दिनों में अगर व्यक्ति कुछ उपायों को करता है तो पूरे साल माता लक्ष्मी की कृप्या से सुख समृद्धि बनी रहती है। तो आइए जानते है किन उपायों को करने से साल भर घर में बरकत होती है।

Deeksha Parmar
Deeksha Parmar

Hindu Nav Varsh 2023: हिंदू धर्म में नव वर्ष की शुरुआत 22 मार्च 2023 विक्रम संवत 2080 से प्रारंभ हो रहा है। पुराणों में लिखा है कि हिंदू नववर्ष की शुरुआती दिनों में अगर व्यक्ति कुछ उपायों को करता है तो पूरे साल माता लक्ष्मी की कृप्या से सुख समृद्धि बनी रहती है। तो आइए जानते है किन उपायों को करने से साल भर घर में बरकत होती है।

सूर्य देव की करें पूजा

पंचदेवों में सूर्य को भगवान माना गया है. ऐसे में हिंदू नववर्ष 2023 में शुभ फल की प्राप्ति के लिए पहले दिन से ही व्यक्ति को सूर्य की उपासना करनी चाहिए। माना जाता है की जो भी व्यक्ति सच्चे मन से सूर्य देव की उपासना कर उनकी पूजा करता है, तो आने वाला साल खुशियों से भरा पूरा रहता है। साथ ही व्यक्ति के मान सम्मान में वृद्धि होती है और नकारात्मक उर्जा का नाश होता है।

तुलसी पूजा से होगा लाभ

हिंदू परिवार में सबके घर में तुलसी का पौधा होता ही हैं। ऐसे में आपको हिंदू नववर्ष के पहले दिन से ही रोज सुबह उठकर तुलसी में तांबे या पीतल के लौटे से जल चढ़ाएं, उसके बाद लोटे में तुलसी के कुछ पत्ते और गंगाजल रखकर पूरे घर में उस जल से छिड़काव करें।

माना जाता है की ऐसा करने से बुरी शक्तियों का नाश होता है और घर में सकारात्मक वातावरण रहता है। संध्या के समय तुलसी के जड़ में घी का दिपक जलाकर 11 बार परिक्रमा करें ऐसा करने से धन की देवी माता लक्ष्मी बेहद प्रसन्न होती है जिससे सालभर घर में पैसो की कमी नहीं रहती है।

किन्नर या कन्या को दान में दें हरी चिज

पंचाग के अनुसार हिंदू नववर्ष की शुरुआत दिन बुधवार से हो रही है। शास्त्रों में कहा गया है कि अगर कोई भी व्यक्ति बुधवार के दिन, किन्नर को हरी चीजों का दान करना है तो उसे सौभाग्य की प्राप्ति होती है। या आप नए वर्ष के पहले दिन घर के सबसे छोटी कन्या को एक कटोरी चावल और हरे रंग का वस्त्र देना चाहिए ऐसा करने से उस घर में सालभर बरकत बनी रहती है।

गणेश भगवान की करें विशेष पूजा

हिंदू वर्ष 22 मार्च को यानी बुधवार के दिन से आरंभ हो रहा है, बुधवार भगवान गणेश को समर्पित है, ऐसे में व्यक्ति को नव वर्ष को शुभ बनाने के लिए गणपति जी को दूर्वा और लड्‌डू चढ़ाकर विघ्नहर्ता से आशीर्वाद प्राप्त करना चाहिए।

Topics

calender
14 March 2023, 06:00 PM IST

जरुरी ख़बरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो