जया एकादशी पर भगवान विष्णु को कैसे प्रसन्न करें?

माना जाता है कि जो लोग पूरे सच्चे मन से जया एकादशी की पूजा और व्रत करते हैं । उन्हे भगवान विष्णु आवश्य फल देते हैं । इसके अलावा सदैव इस व्यक्ति पर उनकी कृपा बनी रहती है ।

Shweta Bharti
Shweta Bharti

आज यानी 1 फरवरी 2023 को जया एकादशी का व्रत रखा जा रहा है साथ ही यह हर साल माघ शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि को रखा जाता है। माना जाता है कि सभी एकादशियों में से जया एकादशी को काफी महत्वपूर्ण माना गया है। ऐसा माना जाता है कि जो व्यक्ति भूत, प्रेत, पिशाच की समस्या से परेशान रहते हैं उन सभी को इस दिन व्रत रखकर पूरी श्रद्धा के साथ भगवान विष्णु को प्रसन्न करना चाहिए।

कहा जाता है कि जो लोग सच्चे मन से व्रत और पूजा करते हैं उन लोगों की सभी प्रकार की मनोकामना पूरी की जाती है। इसके अलावा भगवान विष्णु की उस व्यक्ति पर सदैव कृपा बनी रहती है।कहा जाता है इस जो व्यक्ति सच्चे मन से पूरे विधि –विधान से भगवान विष्णु की उपासना करते हैं उन्हें फल की प्राप्ति जरूर होती है । एकादशी के दिन पूजा और व्रत करने के कुछ नियम भी अपनाएं जा सकते हैं।

भगवान विष्णु को  ऐसे करें प्रसन्न 

• इस दिन भगवान विष्णु की पूजा और व्रत रखकर समय से माता तुलसी का पूजन जरूर करें साथ ही दान का विशेष रूप से ध्यान रखें।

• पूजा के समय एक लोटा लें उसमें तिल,रोली और अक्षत को जरूर मिलाएं।

• अब इस लोटे से जल लेकर अपने घरे की चारों दिशाओं में छिड़काव कर लें।

• भगवान विष्णु को पुष्प अधिक प्रिय हैं पूजा के समय उन्हें चढ़ाना न भूलें।

• एकादशी के दिन जिन लोगों ने व्रत रखा हैं ऐसे लोगों को कथाएं जरूर पढ़नी चाहिए।

• भगवान विष्णु को शुद्ध घी का दीया जलाएं साथ ही उनकी आरती जरूर करें।

• पूजा के दौरान भगवान विष्णु का जीतना हो सके उनके मंत्रों का सच्चे मन से जाप करना चाहिए ।

• श्री हरी विष्णु के भजन करते हुएं रात के समय जागरण जरूर करें।

• इस दिन गरीबों को भोजन जरूर कराएं साथ ही कपडें दान करना शुभ माना जाता है ।

calender
01 February 2023, 11:37 AM IST

जरुरी ख़बरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो