score Card

Raksha Bandhan 2025: किस समय बांधे राखी और कब तक रहेगा राहुकाल? जानिए ब्रह्म और चौघड़िया मुहूर्त

रक्षा बंधन 2025 में राखी बांधने के लिए दिनभर कई शुभ मुहूर्त उपलब्ध हैं, क्योंकि भद्रा काल सूर्योदय से पहले ही समाप्त हो जाएगा. राहुकाल और अशुभ समय को छोड़कर ब्रह्म मुहूर्त, चौघड़िया, अभिजीत और विजय मुहूर्त में राखी बांधना अत्यंत फलदायी माना गया है.

भाई-बहन के पवित्र रिश्ते का प्रतीक पर्व रक्षा बंधन इस साल 9 अगस्त को धूमधाम से मनाया जाएगा. ये त्योहार हर साल सावन पूर्णिमा के दिन मनाया जाता है, जब बहनें अपने भाइयों की कलाई पर राखी बांधकर उनकी लंबी उम्र और खुशहाली की कामना करती हैं और भाई उनकी रक्षा का वचन देते हैं. ये दिन सिर्फ एक रस्म नहीं, बल्कि आपसी स्नेह, विश्वास और भावनात्मक जुड़ाव का उत्सव होता है.

इस खास मौके पर शुभ मुहूर्त का विशेष ध्यान रखा जाता है, क्योंकि हिंदू धर्म में भद्रा और राहुकाल के दौरान राखी बांधना अशुभ माना जाता है. इस साल राहत की बात ये है कि भद्राकाल सूर्योदय से पहले ही समाप्त हो जाएगा, जिससे दिन भर राखी बांधने के लिए शुभ समय रहेगा. हालांकि राहुकाल के समय से बचना आवश्यक है. आइए जानते हैं इस बार रक्षा बंधन पर शुभ मुहूर्त, राहुकाल और चौघड़िया के अनुसार सही समय:

कब से कब तक रहेगा राहुकाल?

रक्षा बंधन के दिन राहुकाल सुबह 09:07 बजे से 10:47 बजे तक रहेगा. ज्योतिषाचार्यों के अनुसार, राहुकाल के दौरान किसी भी मांगलिक कार्य, जैसे कि राखी बांधने की प्रक्रिया को टालना चाहिए, क्योंकि इस समय किया गया कार्य शुभ फल नहीं देता.

ब्रह्म मुहूर्त में राखी बांधना- अगर आप बहुत ही शुभ और आध्यात्मिक समय में राखी बांधना चाहते हैं, तो ब्रह्म मुहूर्त सर्वोत्तम रहेगा. इस साल ब्रह्म मुहूर्त सुबह 04:22 बजे से 05:04 बजे तक रहेगा.

चौघड़िया अनुसार शुभ समय- रक्षा बंधन के दिन चौघड़िया के अनुसार कई समय ऐसे हैं, जो शुभ और लाभदायक माने गए हैं:

शुभ (उत्तम) : सुबह 07:27 बजे से 09:07 बजे तक

लाभ (उन्नति) : दोपहर 02:06 बजे से 03:46 बजे तक

अमृत (सर्वोत्तम) : दोपहर 03:46 बजे से 05:26 बजे तक

लाभ (उन्नति) : शाम 07:06 बजे से 08:26 बजे तक

इन मुहूर्तों में राखी बांधना अत्यंत शुभ और फलदायी माना जाता है.

अन्य प्रमुख मुहूर्त और योग

अभिजीत मुहूर्त: दोपहर 12:00 बजे से 12:53 बजे तक

सर्वार्थ सिद्धि योग: सुबह 05:47 बजे से दोपहर 02:23 बजे तक

विजय मुहूर्त: दोपहर 02:40 बजे से 03:33 बजे तक

इन सभी शुभ योगों के दौरान राखी बांधने से सकारात्मक ऊर्जा और पारिवारिक सुख-समृद्धि में वृद्धि मानी जाती है.

Disclaimer: ये आर्टिकल धार्मिक मान्यताओं पर आधारित है, JBT News इसकी पुष्टि नहीं करता है. ज्यादा जानकारी के लिए ज्योतिष विशेषज्ञ की सलाह अवश्य लें. 

calender
31 July 2025, 07:00 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag