सदैव राम: दिल्ली में ओम लोक आश्रम का महा समागम; नितिन गडकरी समेत दिग्गज हस्तियां होंगी शामिल

Om Lok Ashram: ओम लोक आश्रम की तरफ से दिल्ली में रविवार यानी 11 जून को आध्यात्म से जुड़ा विशेष प्रोग्राम होने जा रहा है. इस प्रोग्राम में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी समेत कई हस्तियां शामिल होंगी. 'सदैव राम' के नाम से हो रहे इस प्रोग्राम आयोजन दिल्ली के त्यागराज स्टेडियम में होगा. पढ़िए पूरी खबर

Sagar Dwivedi
Edited By: Sagar Dwivedi

हाइलाइट

  • दिल्ली के त्यागराज स्टेडियम में आध्यात्मिक महा समागम का आयोजन
  • केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी समेत कई दिग्गज हस्तियां होंगी शामिल.

Om Lok Ashram: राजधानी दिल्ली की त्यागराज स्टेडियम में रविवार यानी 11 जून 'सदैव राम' नाम से सांस्कृतिक कार्यक्रम होने जा रहा है. इस आयोजन का शुभारंभ शाम 4 बजे होगा. जिसमें केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राज्य मार्ग मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत करेंगे. इस विशेष प्रोग्राम का आयोजन ओम लोक आश्रम (Om Lok Ashram) की तरफ से कराया जा रहा है।

आध्यात्म से जुड़े विशेष प्रोग्राम "सदैव राम" में श्री भागवतगीता का नि:शुल्क वितरण किया जाएगा. इसके अलावा सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ-साथ झांकियां भी निकाली जाएंगी. वहीं इस प्रोग्राम में मुख्य वक्ता के तौर पर गीतकार और फिल्म लेखक मनोज मुंतशिर (Manoj Muntashir) हिस्सा लेंगे. इसके अलावा भजन सम्राट कहे जाने वाले दलेर महंदी (Daler Mehndi) और अमरजीत सिंह बिजली भी शिरकत करेंगे।

प्रोग्राम के विशिष्ट अतिथि:
 संत शिरोमणि महा मंडलेश्वर कैलाशनंद गिरी जी महाराज, निरंजनी अखाड़ा हरिद्वार
 संत शिरोमणि महा मंडलेश्वर बालकानंद गिरी जी महाराज, आनंद अखाड़ा

 माननीय सुश्री साध्वी निरंजन ज्योति, लोकसभा सदस्य ग्रामीण विकार, खाद्य एवं विपणन मंत्री भारत
 माननीय श्रीमान देवूसिंह जोगी भाई चौहान, लोकसभा सदस्य, खेड़ा गुजरात, डाक तार एवं संचार राज्य मंत्री, भारत
 माननीय श्रीमान डॉ. भागवत किराड़, लोकसभा सदस्य वित्त राज्य मंत्री भारत
 महामहिम श्री सुधीर अग्रवाल, पूर्व न्यायाधीश प्रयागराज
 माननीय श्री हंसराज हंस, लोकसभा सदस्य
 माननीय श्री मनोज तिवारी, लोकसभा संसद
 माननीय श्री गौतम गंभीर, लोकसभा सांसद
 श्रीमति स्वाति सिंह, पूर्व मंत्री

Om_Lok_Ashram
Om_Lok_Ashram

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag