IND vs SL: कोहली ने 100वें टेस्ट में पूरे किए 8000 रन

IND vs SL: कोहली ने 100वें टेस्ट में पूरे किए 8000 रन

Janbhawana Times
Janbhawana Times

भारत और श्रीलंका के बीच आज टेस्ट सीरीज का पहला मैच खेला जा रहा है। वहीं यह मैच विराट कोहली के लिए बेहद खास है क्योंकि विराट का यह 100वां इंटरनेशनल टेस्ट मैच है। इस मैच में विराट ने टेस्ट क्रिकेट में अपने 8 हजार रन भी पूरे कर लिए  है। वहीं कोहली से पहले यह कारनामा सचिन, सहवाग, राहुल द्रविड, सुनील गावस्कर और वीवीएस लक्ष्मण कर चुके है। विराट टेस्ट क्रिकेट में 8 हजार रन बनाने वाले 6वें खिलाड़ी बन गए है।

बात अगर सबसे तेज टेस्ट क्रिकेट में 8 हजार रन बनाने की करे तो मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने यह रिकॉर्ड अपने नाम किया था। सचिन ने 154 टेस्ट पारियों में 8000 टेस्ट रन बनाए थे। वहीं इंटरनेशनल क्रिकेट की करे तो यह रिकॉर्ड श्रीलंका के पूर्व कप्तान कुमार संगाकारा के नाम है। उन्होंने 152 टेस्ट पारियों में यह कारनामा किया था। अब विराट कोहली को 8 हजार रन पूरा करने में 169 टेस्ट पारियां लगी है।

 

फिलहाल भारतीय टीम पहले टेस्ट मैच में बल्लेबाजी कर रही है। टीम इंडिया ने 2 विकेट खोकर 170 रन बना लिए है। फिलहाल क्रिज पर हनुमा विहारी 56 और विराट कोहली 45 रन बनाकर मौजूद है। इससे पहले सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल 33 और कप्तान रोहित शर्मा 29 रन बनाकर आउट हुए।

calender
04 March 2022, 01:36 PM IST

जरुरी ख़बरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो