IPL 2023: मुंबई इंडियंस को लगा बड़ा झटका, जसप्रीत बुमराह हुए पूरे सीजन से बाहर

आईपीएल सीजन-16 की शुरुआत 31 मार्च से होने जा रही है लेकिन उससे पहले मुंबई इंडियंस को एक बड़ा झटका लगा है। टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज और आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए खेलने वाले जसप्रीत बुमराह चोट के चलते आईपीएल के सीजन-16 से बाहर हो गए है। बता दें, पिछले साल सिंतबर से बुमराह इंटरनेशनल क्रिकेट से दूर चल रहे है अभी तक बुमराह पीठ की चोट से उबरे नहीं है जिसके चलते उनको क्रिकेट मैदान पर वापसी करने और समय लगने वाला है।

Vishal Rana
Vishal Rana

आईपीएल सीजन-16 की शुरुआत 31 मार्च से होने जा रही है लेकिन उससे पहले मुंबई इंडियंस को एक बड़ा झटका लगा है। टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज और आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए खेलने वाले जसप्रीत बुमराह चोट के चलते आईपीएल के सीजन-16 से बाहर हो गए है। बता दें, पिछले साल सिंतबर से बुमराह इंटरनेशनल क्रिकेट से दूर चल रहे है अभी तक बुमराह पीठ की चोट से उबरे नहीं है जिसके चलते उनको क्रिकेट मैदान पर वापसी करने और समय लगने वाला है।

काफी समय से आईपीएल में बुमराह मुंबई इंडियंस के लिए क्रिकेट खेलते आ रहे है उनके टीम में होने से मुंबई इंडियंस का गेंदबाजी डिपार्टमेंट काफी मजबूत रहता है ऐसे में इस बार उनके टीम से बाहर होने से मुंबई इंडियंस का गेंदबाजी डिपार्टमेंट काफी कमजोर दिखने वाला है।

भले ही पिछले सीजन में मुंबई इंडियंस का प्रदर्शन काफी खराब रहा हो लेकिन बुमराह ने काफी शानदार गेंदबाजी की थी। सीजन-15 में जसप्रीत बुमराह ने 14 मैचों में गेंदबाजी करते हुए 15 विकेट अपने नाम किए थे ऐसे में इस बार टीम को उनका कमी खलने वाली है।

बात दें, पिछले काफी समय से बुमराह पीठ की चोट से जूझ रहे है बता दें, बुमराह ने अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच सिंतबर 2022 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था फिर इसी सीरीज में बुमराह को दिक्कत हुई और वे तबसे क्रिकेट मैदान से दूर है चोट के चलते बुमराह टी20 विश्व कप 2022 भी नहीं खेल पाए थे। सूत्रों के मुताबिक, बुमराह की चोट काफी गंभीर है जिसके चलते वे आईपीएल से बाहर हो गए है इतना ही नहीं आईपीएल के बाद होने वाले विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में भी जसप्रीत बुमराह की वापसी काफी मुश्किल है।

वहीं दूसरी तरफ भारतीय टीम मैनेजमेंट भी बुमराह की वापसी को लेकर कोई जल्दबाजी नहीं दिखाना चाहता है क्योंकिं इसी साल के अंत में वनडे विश्व कप का आगाज भारत में होने वाला है जिसको लेकर टीम अपने सभी अहम खिलाड़ियों को पूरी तरह से फिट रखना चाहती है।

इससे पहले भी टीम मैनेजमेंट बुमराह को लेकर गलती कर चुकी है जब उनको टी20 विश्व कप 2022 से पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में खिलाया गया था लेकिन तभी उनकी चोट उबर गई थी और उनको टी20 विश्व कप से भी बाहर होना पड़ा लेकिन इस बार मैनेजमेंट पूरी तरह से सतर्क है और जब तक बुमराह फिट नहीं हो जाते उनको क्रिकेट मैदान से दूर ही रखा जाएगा।

जानकारी के मुताबिक इसी साल होने वाले वनडे विश्व कप से पहले भारत में ही एशिया कप का आगाज होगा इस एशिया कप में ही बुमराह वापसी कर सकते है। बता दें, पिछले साल जसप्रीत बुमराह को पीठ में इंजरी चलते काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा था जिसके चलते वे टीम से अंदर बाहर हो रहे थे साल के आखिर में आते-आते उनकी इंजरी इतनी बढ़ गई की उनको काफी समय के लिए क्रिकेट मैदान छोड़ना पड़ा। इंजरी के चलते बुमराह ने एशिया कप और टी20 जैसे बड़े टूर्नामेंट को भी मिस कर दिया था लेकिन अब टीम मैनेजमेंट बुमराह को लेकर कोई रिस्क नहीं लेना चाहता है।

अपने आईपीएल करियर में जसप्रीत बुमराह ने अभी तक मुंबई इंडियंस के लिए 120 मैच खेले है जिसमें उन्होंने शानदार गेंदबाजी करते हुए 145 विकेट अपने नाम किए है। इसके अलावा बात अगर बुमराह के इंटरनेशनल करियर की करें तो उन्होंने भारतीय टीम के लिए 30 टेस्ट मैच खेले है जिसमें उन्होंने 128 विकेट अपने नाम किए है वहीं वनडे में बुमराह ने 72 मैच खेले है जिसमें गेंदबाजी करते हुए उन्होंने 121 विकेट चटकाए है। टी20 क्रिकेट में उन्होंने भारत के लिए 60 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले है इस दौरान उन्होंने गेंदबाजी करते हुए 70 विकेट हासिल किए है।

calender
28 February 2023, 07:15 PM IST

जरुरी ख़बरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो