न्यूजीलैंड के इस बल्लेबाज ने तोड़ा रोहित शर्मा का वर्ल्ड रिकॉर्ड, T20 में किया ये कारनामा

न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज मार्टिन गप्टिल ने रोहित शर्मा का टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में दर्ज वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ दिया है। गप्टिल ने टी-20 में बड़ा कारनामा करते हुए रोहित शर्मा जैसे विस्फोटक बल्लेबाज को भी पीछे धकेल दिया है।

Janbhawana Times
Janbhawana Times

न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज मार्टिन गप्टिल ने रोहित शर्मा का टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में दर्ज वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ दिया है। गप्टिल ने टी-20 में बड़ा कारनामा करते हुए रोहित शर्मा जैसे विस्फोटक बल्लेबाज को भी पीछे धकेल दिया है।

मार्टिन गप्टिल ने स्कॉटलैंड के खिलाफ पहले टी20 मैच में सबसे ज्यादा रन बनाकर भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को पीछे छोड़ दिया है। इसके बाद वे टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए। 35 वर्षीय गप्टिल ने 31 गेंदो में 40 रन बनाकर क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप में रोहित शर्मा को पीछे छोड़ सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया।

इसके अलावा फिन एलन ने भी अपना पहला टी20 शतक लगाया। उन्होंने 56 गेंदों पर 101 रन बनाए। पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड ने पांच विकेट पर 225 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया। लक्ष्य का पीछा करते हुए स्कॉटलैंड की टीम आठ विकेट पर 157 रन ही बना सकी। न्यूजीलैंड की ओर से गेंदबाजी करते हुए ईश सोढ़ी ने 28 रन देकर चार विकेट लिए। इसके अलावा माइकल सेंटनर ने 23 रन देकर दो विकेट झटके।

गप्टिल ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 3399 रन बनाकर पहले स्थान पर पहुंच गए है। वहीं दूसरे नंबर पर रोहित शर्मा के 3389 रन है। इसके बाद भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली 3308 रन, आयरलैंड के वनडे कप्तान पाल स्टर्लिंग 2894 रन, और ऑस्ट्रेलिया के कप्तान एरॉन फिंच 2855 रन का नंबर आता है। कोहली 2021 में टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 3000 रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बने थे।

calender
28 July 2022, 05:51 PM IST

जरुरी ख़बरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो