चैंपियंस ट्रॉफी के लिए अलगे साल पाकिस्तान जाएगी भारतीय टीम? BCCI उपाध्यक्ष का बड़ा बयान

India Pakistan: भारतीय क्रिकेटर्स इस समय इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 सीजन को लेकर व्यस्त हैं. इसके बाद भारतीय टीम को जून में अमेरिका और वेस्टइंडीज की मेजबानी में T20 World Cup 2024 खेलना है.

JBT Desk
JBT Desk

India Pakistan: भारतीय क्रिकेटर्स इस समय इंडियन प्रीमियर लीग IPL 2024 सीजन को लेकर व्यस्त हैं. इसके बाद भारतीय टीम को जून में अमेरिका और वेस्टइंडीज की मेजबानी में T20 World Cup 2024 खेलना है. लेकिन इस बीच अगले साल पाकिस्तान की मेजबानी में होनी वाली चैम्पियंस टॉफी 2025 भी काफी सुर्खियों में बनी हुई है.

नहीं जाएगी भारतीय टीम पाक

इसको लेकर सबसे बड़ा मुद्दा बना हुआ है कि क्या भारतीय टीम चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान दौरे पर जाएगी या नहीं? हालांकि इस मुद्दे को लेकर भारतीय टीम से सचिव जय शाह ने पहले ही साफ कर दिया है कि भारतीय टीम पाकिस्तान नहीं जाएगी.

सरकार जो कहेगी हम वहीं करेगे: राजीव शुक्ला

वहीं 6 मई सोमवार को बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने पाकिस्तान में होने वाली चैंपियन ट्रॉफी पर कहा कि, "चैंपियन ट्रॉफी के मामले में भारत सरकार हमें जो भी करने को कहेगी हम वही करेंगे. हम अपनी टीम ही भेजते हैं." जब भारत सरकार हमें अनुमति देगी तो हम भारत सरकार के निर्णय के अनुसार चलेंगे.”

 

T20 वर्ल्ड कप 2024 पर आतंकी खतरे के मुद्दे पर BCCI के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने कहा कि, ''जहां तक ​​खतरे की बात है तो सुरक्षा की जिम्मेदारी खेल की मेजबानी करने वाले देश की सुरक्षा एजेंसियों की है. हर एहतियात बरती जाएगी .खिलाड़ियों और दर्शकों की सुरक्षा के लिए जो भी जरूरी कदम होंगे हम उठाएंगे.
 

calender
06 May 2024, 04:51 PM IST

जरुरी ख़बरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो