बांग्लादेश ने हॉन्ग कॉन्ग को 7 विकेट से हराया, कप्तान लिटन दास ने जड़ा पचासा
एशिया कप 2025 के तीसरे मुकाबले में बांग्लादेश ने शानदार प्रदर्शन करते हुए हॉन्ग कॉन्ग को सात विकेट से मात दी. यह मुकाबला अबू धाबी के शेख जायद स्टेडियम में खेला गया.

Bangladesh beat Hong Kong: एशिया कप 2025 के तीसरे मुकाबले में बांग्लादेश ने शानदार प्रदर्शन करते हुए हॉन्ग कॉन्ग को सात विकेट से मात दी. यह मुकाबला अबू धाबी के शेख जायद स्टेडियम में खेला गया, जिसमें हॉन्ग कॉन्ग ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में सात विकेट खोकर 143 रन बनाए. जवाब में बांग्लादेश की टीम ने 17.4 ओवर में तीन विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया.
लिटन ने 59 रनों की पारी खेली
बांग्लादेश की जीत में कप्तान लिटन दास ने अहम भूमिका निभाई. उन्होंने 39 गेंदों में 59 रनों की पारी खेली, जिसमें छह चौके और एक छक्का शामिल था. वहीं तौहीद हृदय ने नाबाद 35 रन बनाकर टीम को जीत तक पहुंचाया.
लिटन 18वें ओवर में हुए आउट
लक्ष्य का पीछा करते हुए बांग्लादेश की शुरुआत कुछ खास नहीं रही. टीम को तीसरे ओवर में पहला झटका लगा जब सलामी बल्लेबाज़ परवेज़ इमोन 14 गेंदों में 19 रन बनाकर आउट हो गए. इसके बाद छठे ओवर में तंजीद हसन (18 गेंदों में 14 रन) भी पवेलियन लौटे. हालांकि, इसके बाद कप्तान लिटन दास और तौहीद ने पारी को संभालते हुए महत्वपूर्ण साझेदारी की और टीम को जीत दिलाई. लिटन 18वें ओवर में आउट हुए, लेकिन तौहीद अंत तक टिके रहे.
हॉन्ग कॉन्ग ने टॉस जीतकर की बल्लेबाजी
इससे पहले, हॉन्ग कॉन्ग ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. उनकी शुरुआत कुछ धीमी रही और शुरुआती विकेट जल्दी गिर गए. ओपनर अंशुमान केवल 4 रन ही बना सके, जबकि बाबर हयात 14 रनों पर आउट हुए. टीम की ओर से सर्वाधिक रन निज़ाकत खान ने बनाए, जिन्होंने 42 रन की पारी खेली. इसके अलावा जीशान अली ने 30 और कप्तान यासिम मुर्तजा ने 28 रनों का योगदान दिया.
हसन महमूद ने दो विकेट झटके
बांग्लादेश की गेंदबाजी भी प्रभावशाली रही. तस्कीन अहमद, रिशाद हुसैन और हसन महमूद ने दो-दो विकेट लेकर विरोधी टीम को कम स्कोर पर रोकने में सफलता हासिल की. इस जीत के साथ बांग्लादेश ने टूर्नामेंट में अपना खाता खोलते हुए अगले दौर की ओर कदम बढ़ाया है. उनके संतुलित प्रदर्शन ने टीम की तैयारियों को मजबूती प्रदान की है.


