score Card

भारत ने संयुक्त अरब अमीरात को 9 विकेट से दी करारी मात, कुलदीप ने झटके 4 विकेट

एशिया कप 2025 में भारत ने अपने अभियान की शुरुआत शानदार अंदाज़ में की. भारत ने संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) को नौ विकेट से करारी मात दी.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 में भारत ने अपने अभियान की शुरुआत शानदार अंदाज़ में की और संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) को नौ विकेट से मात दी. इस मुकाबले में भारतीय गेंदबाज़ों का दबदबा पूरी तरह देखने को मिला. कुलदीप यादव ने घातक गेंदबाज़ी करते हुए चार विकेट झटके, जबकि शिवम दुबे ने तीन विकेट हासिल किए.

शराफू ने बनाए 22 रन

मैच की शुरुआत यूएई ने आक्रामक अंदाज़ में की थी. सलामी बल्लेबाज़ अलीशान शराफू ने तेजी से रन बटोरे और टीम को उत्साहजनक शुरुआत दी. हालांकि, उनके 22 रन पर आउट होते ही यूएई की पूरी पारी बिखर गई. एक के बाद एक विकेट गिरते गए और बल्लेबाज़ क्रीज़ पर टिक ही नहीं पाए. नौ खिलाड़ियों का स्कोर चार रन से नीचे रहना यूएई के कमजोर प्रदर्शन को साफ दर्शाता है.

कुलदीप यादव का जादू नौवें ओवर में देखने को मिला, जब उन्होंने एक ही ओवर में तीन विकेट चटकाकर विपक्षी टीम की आखिरी उम्मीदें भी खत्म कर दीं. इसके बाद शिवम दुबे ने गेंदबाज़ी का मोर्चा संभाला और विपक्षी बल्लेबाज़ों को टिकने का कोई मौका नहीं दिया. यूएई की टीम महज़ 57 रनों पर सिमट गई, जो एशिया कप के इतिहास का दूसरा सबसे कम स्कोर है.

भारत की शुरुआत दमदार

लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत की शुरुआत दमदार रही. अभिषेक शर्मा ने 16 गेंदों पर 30 रन बनाकर पारी को तेज़ रफ्तार दी. उनके आउट होने के बाद शुभमन गिल और सूर्यकुमार यादव ने आसानी से लक्ष्य हासिल कर लिया. गिल ने नाबाद 20 रन बनाए और अपनी बल्लेबाज़ी से आलोचकों को जवाब दिया. सूर्यकुमार ने कप्तानी पारी खेलते हुए गिल का साथ दिया और टीम को महज़ 4.3 ओवर में जीत दिलाई.

यह जीत भारत के लिए सिर्फ एक शुरुआत नहीं बल्कि आत्मविश्वास भी लेकर आई है, क्योंकि टीम हाल ही में छोटे प्रारूप में संघर्ष करती नज़र आ रही थी. बल्लेबाज़ी और गेंदबाज़ी, दोनों ही विभागों में खिलाड़ियों का प्रदर्शन संतोषजनक रहा.

अब भारतीय टीम 14 सितंबर को अपने चिर-प्रतिद्वंदी पाकिस्तान के खिलाफ मैदान में उतरेगी. यह मुकाबला दोनों टीमों के लिए अहम रहने वाला है. कागज़ों पर भारतीय टीम मज़बूत मानी जा रही है और मौजूदा प्रदर्शन ने इसे और साबित भी किया है.

calender
10 September 2025, 11:26 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag