score Card

WCL 2025: ऑपरेशन सिंदूर का असर, रद्द हो सकता है भारत-पाक सेमीफाइनल मैच, बहिष्कार करेगी टीम इंडिया!

विश्व चैम्पियनशिप ऑफ लीजेंड्स में भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाला सेमीफाइनल रद्द हो सकता है, क्योंकि कई भारतीय खिलाड़ी मौजूदा राजनीतिक तनाव के चलते मैच का बहिष्कार करना चाहते हैं. प्रायोजक EaseMyTrip भी इस मैच से हट गया है. शिखर धवन ने पहले ही खेलने से इनकार कर दिया था. वहीं, शाहिद अफरीदी ने विवादित बयान देकर स्थिति को और भड़काया है. अब मैच का भविष्य अधर में है.

Utsav Singh
Edited By: Utsav Singh

विश्व चैम्पियनशिप ऑफ लीजेंड्स (WCL) में भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाला सेमीफाइनल मुकाबला रद्द हो सकता है. सूत्रों के मुताबिक, भारतीय टीम के कई पूर्व क्रिकेटर मौजूदा राजनीतिक तनाव के चलते पाकिस्तान के खिलाफ खेलने को तैयार नहीं हैं. इससे पहले भी भारत ने ग्रुप स्टेज मैच में पाकिस्तान के खिलाफ उतरने से इनकार कर दिया था.

प्रायोजक EaseMyTrip ने भी किया किनारा

इस मामले को और गंभीर बनाते हुए, भारतीय टीम के एक प्रमुख प्रायोजक EaseMyTrip ने भी सेमीफाइनल मैच से खुद को अलग कर लिया है. कंपनी के संस्थापक निशांत पिट्टी ने X पर बयान देते हुए कहा कि "आतंक और क्रिकेट साथ नहीं चल सकते." उन्होंने साफ किया कि पाकिस्तान से जुड़े किसी भी मैच में वे शामिल नहीं रहेंगे, चाहे टीम इंडिया सेमीफाइनल में पहुंच गई हो.

शिखर धवन ने पहले ही जताया था विरोध

भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज शिखर धवन पहले ही आयोजकों को ईमेल करके सूचित कर चुके हैं कि वे पाकिस्तान के खिलाफ नहीं खेलेंगे. वहीं जब इंग्लैंड के खिलाफ ग्रप मैच के दैरान एक फैंस ने जब शिखर धवन से पूछा कि क्या भारत, पाकिस्तान के खिलाफ मैच खेलेगा तो उन्होंने बड़े ही सख्त लहजे में कहा कि अगर हमने पहले नहीं खेला, तो अब भी नहीं खेलेंगे.

शाहिद अफरीदी का विवादित बयान

इस पूरे मामले को और भड़काते हुए, पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शाहिद अफरीदी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि भारत के खिलाड़ी खुद मैच खेलने के इच्छुक थे, लेकिन शिखर धवन जैसे "एक गले सड़े अंडे" ने सब खराब कर दिया. अफरीदी ने यह भी कहा कि अगर भारत को खेलना नहीं था, तो उन्हें टूर्नामेंट में आना ही नहीं चाहिए था.

अफरीदी की दोहरी सोच

शाहिद अफरीदी के यह बयान तब आए हैं जब उन्होंने कुछ महीने पहले ही भारत पर आतंकवाद फैलाने के आरोप लगाए थे. अप्रैल में उन्होंने कहा था कि "भारत खुद अपने नागरिकों को मारता है और फिर पाकिस्तान पर इल्जाम लगाता है." इस तरह अफरीदी के बयान दोहरापन दिखाते हैं एक ओर वह खेल से मेल-जोल की बात करते हैं, दूसरी ओर भारत पर गंभीर आरोप लगाते हैं.

क्या होगा अगला कदम?

भारत और पाकिस्तान के बीच इस मैच को लेकर तनाव अपने चरम पर है. अगर भारत सेमीफाइनल नहीं खेलता, तो टूर्नामेंट की छवि पर असर पड़ सकता है. हालांकि, खिलाड़ियों और प्रायोजकों का कहना है कि "राष्ट्रहित पहले है, खेल बाद में." अब देखना होगा कि आयोजन समिति इस स्थिति को कैसे संभालती है और क्या भारत आधिकारिक रूप से इस मैच से हटने की घोषणा करता है.

calender
30 July 2025, 05:12 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag