score Card

ओह लानत है! ये क्या हो गया? – रियान पराग ने अनन्या पांडे वाली वायरल सर्च पर तोड़ी चुप्पी!'- Video

राजस्थान रॉयल्स के स्टार क्रिकेटर रियान पराग की इंटरनेट सर्च हिस्ट्री को लेकर सोशल मीडिया पर जबरदस्त हंगामा मचा था! अनन्या पांडे और सारा अली खान से जुड़ी उनकी सर्च अचानक चर्चा का विषय बन गई. अब खुद पराग ने इस मुद्दे पर अपनी चुप्पी तोड़ी है और सच्चाई सबके सामने रख दी है. आखिर यह सब कैसे हुआ? क्या वाकई कुछ गलत हुआ था या बस बात को बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया गया? जानिए पूरा मामला, रियान पराग की सफाई और उनकी जबरदस्त क्रिकेट परफॉर्मेंस पूरा पढ़ें यहां!

Aprajita
Edited By: Aprajita

Viral Video: राजस्थान रॉयल्स और टीम इंडिया के युवा ऑलराउंडर रियान पराग हाल ही में अपने शानदार प्रदर्शन की वजह से चर्चा में थे, लेकिन अचानक उनकी इंटरनेट सर्च हिस्ट्री को लेकर सोशल मीडिया पर बवाल मच गया. इस वायरल खबर में दावा किया गया कि पराग ने अपने ब्राउज़र पर बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे और सारा अली खान से जुड़ी कुछ 'स्पष्ट' सर्च की थी. जब यह मामला इंटरनेट पर उछला, तो फैंस और आलोचक दोनों ही इस पर अपनी-अपनी राय देने लगे. लेकिन अब खुद रियान पराग ने इस पूरे मामले पर चुप्पी तोड़ दी है और सच्चाई सबके सामने रखी है.

कैसे हुआ विवाद शुरू?

आईपीएल 2024 के दौरान राजस्थान रॉयल्स के लिए शानदार प्रदर्शन करने वाले रियान पराग की इंटरनेट सर्च हिस्ट्री अचानक चर्चा का विषय बन गई. असल में, पराग ने एक वीडियो शेयर किया था जिसमें उनका ब्राउज़र पूरी तरह खुला हुआ था. इसी दौरान उनकी सर्च हिस्ट्री सामने आई, जिसमें अनन्या पांडे और सारा अली खान से जुड़ी सर्च देखी गई. इसके बाद यह क्लिप सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल गई और लोगों ने तरह-तरह की बातें बनानी शुरू कर दीं.

इस मामले को लेकर लोग पराग से सफाई मांगने लगे, लेकिन उन्होंने तुरंत कोई प्रतिक्रिया नहीं दी. इसके बाद फैंस के बीच यह मुद्दा और गर्मा गया. आखिरकार, अब उन्होंने खुद खुलासा किया है कि यह सब कैसे और क्यों हुआ.

रियान पराग ने क्या कहा?

सिटी 1016 रेडियो को दिए एक इंटरव्यू में रियान पराग ने इस पूरे मामले की सच्चाई बताई. उन्होंने कहा कि यह घटना आईपीएल 2024 से पहले की है, लेकिन उनके शानदार प्रदर्शन के चलते यह मुद्दा बाद में दोबारा तूल पकड़ लिया.

उन्होंने कहा, "मैंने आईपीएल खत्म किया, हम चेन्नई में थे, मैच खत्म हुआ और मैं अपनी स्ट्रीमिंग टीम के साथ डिस्कॉर्ड कॉल पर था. यह सब आईपीएल से पहले हुआ था, लेकिन मेरे शानदार सीजन के बाद यह अचानक फिर से वायरल हो गया. मेरी टीम के एक मेंबर ने मुझे कुछ सेटअप करने के लिए कहा था, लेकिन इसे जल्दी हटा दिया गया. फिर आईपीएल के बाद जब हाइप बनी, तो लोग इसे खोजने लगे."

पराग ने बताया कि वह किसी को सफाई देना जरूरी नहीं समझते थे क्योंकि उन्हें लगा कि इस मामले को बेवजह बढ़ा-चढ़ाकर दिखाया जा रहा है.

उन्होंने आगे कहा, "मैंने म्यूजिक सुनने के लिए यूट्यूब खोला था क्योंकि मेरे पास न Spotify था न Apple Music. लेकिन जैसे ही मैंने देखा कि यह स्ट्रीम हो गया, मैंने सोचा, 'ओह लानत है! यह क्या हो गया?' मुझे नहीं लगा कि यह ऐसा मुद्दा है जिस पर सफाई देना जरूरी है."

आईपीएल 2024 में जबरदस्त प्रदर्शन

इस विवाद से अलग हटकर अगर क्रिकेट की बात करें तो आईपीएल 2024 में रियान पराग ने जबरदस्त प्रदर्शन किया था. उन्होंने राजस्थान रॉयल्स के लिए 15 मैचों में 52.09 की शानदार औसत और 149.22 की स्ट्राइक रेट से कुल 573 रन बनाए. इसमें चार अर्धशतक भी शामिल थे. पराग के इस प्रदर्शन को देखते हुए राजस्थान रॉयल्स ने उन्हें आईपीएल 2025 की मेगा नीलामी से पहले 14 करोड़ रुपये में रिटेन किया. केवल संजू सैमसन (18 करोड़) और यशस्वी जायसवाल (18 करोड़) को ही पराग से ज्यादा रकम में रिटेन किया गया.

रियान पराग का इंटरनेशनल करियर

23 वर्षीय रियान पराग ने अब तक टीम इंडिया के लिए 1 वनडे और 9 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं. हालांकि, आईपीएल में उनके प्रदर्शन को देखते हुए फैंस उम्मीद कर रहे हैं कि उन्हें जल्द ही भारतीय टीम में और बड़े मौके मिल सकते हैं.

क्या यह विवाद खत्म हुआ?

रियान पराग ने अपनी सफाई दे दी है, लेकिन सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग का दौर कब खत्म होगा, यह कहना मुश्किल है. पराग खुद भी जानते हैं कि क्रिकेट की दुनिया में प्रदर्शन ही सबसे बड़ा जवाब होता है. इसलिए वह अब अपनी गेम पर फोकस कर रहे हैं और अपनी आलोचनाओं को पीछे छोड़कर आगे बढ़ने की तैयारी में हैं.

अब देखना होगा कि आने वाले दिनों में यह विवाद पूरी तरह खत्म होगा या फिर कोई नई बहस शुरू होगी. लेकिन एक बात तो तय है—रियान पराग अपने बल्ले से जवाब देने को पूरी तरह तैयार हैं! 

calender
11 February 2025, 05:44 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag