साई सुदर्शन ने तोड़ा सचिन का रिकॉर्ड, T20 में सबसे तेज 2000 रन बनाकर रचा इतिहास
गुजरात टाइटंस के बल्लेबाज साई सुदर्शन ने आईपीएल 2025 में धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए T20 क्रिकेट में सबसे तेज 2000 रन पूरे कर सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़कर इतिहास रच दिया है.

स्पोर्ट्स न्यूज. आईपीएल 2025 के रोमांचक मुकाबलों के बीचे एक ऐतिहासिक क्षण ने क्रिकेट प्रेमियों को चौंका दिया है. गुजरात टाइटंस के युवा बल्लेबाज साई सुदर्शन ने T20 क्रिकेट में सबसे तेज 2000 रन पूरे कर भारतीय क्रिकेट के भगवान माने जाने वाले सचिन तेदुलकर का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है. यह उपलब्धि न सिर्फ साई के करियर में मील का पत्थर साबित होगी, बल्कि भारतीय क्रिकेट के भविष्य के लिए भी एक शुभ संकेत मानी जा रही है.
IPL 2025 में धमाकेदार प्रदर्शन
गुजरात टाइटन्स की ओर से खेलते हुए साई सुदर्शन लगातार शानदार फॉर्म में हैं. उन्होंने आईपीएल 2025 के मौजूदा सीज़न में कई अहम मुकाबलों में निर्णायक पारियां खेली हैं. साई ने यह उपलब्धि महज 52 पारियों में हासिल की, जबकि तेंदुलकर ने T20 फॉर्मेट में इतने रन तक पहुँचने में ज़्यादा पारियां ली थीं. T20 में उनका स्ट्राइक रेट और कंसिस्टेंसी इस रिकॉर्ड को और भी ख़ास बनाते हैं.
कोचिंग और मेहनत का कमाल
तमिलनाडु से ताल्लुक रखने वाले साई सुदर्शन की बल्लेबाज़ी में गजब का संयम और आक्रामकता का मिश्रण देखने को मिलता है. उन्होंने अंडर-19 और घरेलू क्रिकेट में खुद को साबित करने के बाद आईपीएल में अपनी प्रतिभा का दम दिखाया. गुजरात टाइटन्स के कोचिंग स्टाफ ने उनकी तकनीक को तराशने में अहम भूमिका निभाई है. पूर्व कोच आशीष नेहरा और कप्तान शुभमन गिल ने उन्हें आत्मविश्वास से खेलने के लिए हमेशा प्रेरित किया.
सचिन का रिकॉर्ड क्यों था ख़ास
हालांकि सचिन तेंदुलकर का ज़्यादातर करियर टेस्ट और वनडे फॉर्मेट पर केंद्रित था, फिर भी उन्होंने T20 में जो प्रदर्शन किया था, वह काबिले तारीफ था. IPL के शुरुआती वर्षों में सचिन ने मुंबई इंडियंस के लिए कई यादगार पारियां खेली थीं. उनका अनुभव और स्थिरता T20 में भी प्रभावशाली रही थी.
नए युग का सूरज: साई सुदर्शन
साई सुदर्शन की यह उपलब्धि दर्शाती है कि भारत को अगली पीढ़ी के सुपरस्टार मिल चुके हैं. क्रिकेट विशेषज्ञ मानते हैं कि अगर साई इसी तरह प्रदर्शन करते रहे तो वे जल्द ही भारतीय राष्ट्रीय टीम में स्थाई स्थान बना सकते हैं. T20 वर्ल्ड कप 2026 की संभावित टीम में उनका नाम कप 2026 की संभावित टीम में उनका नाम अब गंभीरता से लिया जा रहा है. जहां एक ओर यह रिकॉर्ड टूटना तेंदुलकर के प्रशंसकों को भावनात्म झटका दे सकता है, वहीं यह भारतीय क्रिकेट के उज्जवल भविष्य की गवाही देता है.


