हमले की आशंका से कांपा PoK! 1000 मदरसे बंद, बच्चों को सिखाई जा रही स्ट्रेचर ट्रेनिंग
India Pakistan tension: भारत की संभावित सैन्य कार्रवाई की आशंका ने पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (PoK) में हड़कंप मचा दिया है. सुरक्षा एजेंसियों की तैयारियों के साथ ही अब स्कूली बच्चों को भी आपातकालीन हालात से निपटने की ट्रेनिंग दी जा रही है. 1000 से अधिक मदरसे अगले आदेश तक बंद कर दिए गए हैं.

India Pakistan tension: पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (PoK) में भारत की संभावित सैन्य कार्रवाई की आशंका के बीच जबरदस्त हलचल मची हुई है. सुरक्षा एजेंसियों की तैयारियों के साथ-साथ अब आम नागरिकों और स्कूली बच्चों को भी युद्ध जैसी परिस्थितियों से निपटने की ट्रेनिंग दी जा रही है. इस पूरे घटनाक्रम का केंद्र बना है PoK का मुख्य शहर मुजफ्फराबाद, जहां इमरजेंसी सेवा कर्मी बच्चों को मरहम-पट्टी से लेकर आग बुझाने तक की शिक्षा दे रहे हैं.
इधर हालात इतने तनावपूर्ण हो चुके हैं कि पाकिस्तान के धार्मिक मामलों के विभाग ने क्षेत्र में 1,000 से अधिक मदरसों को अगले आदेश तक बंद करने का आदेश दे दिया है. यह कदम जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले के बाद उठाया गया है, जिसमें पाकिस्तान समर्थक आतंकियों ने 26 पर्यटकों की निर्मम हत्या कर दी थी. भारत की ओर से इस हमले का बदला लेने की चेतावनी के बाद पाकिस्तान पूरी तरह सतर्क हो गया है.
भारत के बदले की चेतावनी से POK में अफरातफरी
भारत द्वारा संभावित सैन्य प्रतिक्रिया की आशंका ने पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में चिंता की लहर दौड़ा दी है. रॉयटर्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तान ने दावा किया है कि उसे भरोसेमंद खुफिया जानकारी मिली है कि भारत जल्द ही पहलगाम हमले के प्रतिशोध में सैन्य कार्रवाई करने वाला है.
स्कूली बच्चों को दी जा रही ट्रेनिंग
मुजफ्फराबाद के स्कूलों में इन दिनों किसी कक्षा की पढ़ाई नहीं हो रही, बल्कि बच्चे आपातकालीन सेवा कर्मियों से मरहम-पट्टी करना, स्ट्रेचर पर घायलों को ले जाना और आग बुझाने जैसे बचाव कार्यों की ट्रेनिंग ले रहे हैं. ये तैयारियां इस आशंका के चलते की जा रही हैं कि यदि भारत हमला करता है तो आम नागरिकों को खुद ही आपस में एक-दूसरे की मदद करनी होगी.
10 दिनों के लिए बंद मदरसे
PoK में धार्मिक मामलों के विभाग के प्रमुख हाफिज नजीर अहमद ने कहा, "हमने कश्मीर में सभी मदरसों के लिए 10 दिन की छुट्टी की घोषणा की है." मदरसों की यह बंदी सुरक्षा कारणों से की गई है, जिससे बच्चों की जान को खतरे से बचाया जा सके.
नियंत्रण रेखा पर गोलीबारी
पाकिस्तानी सेना ने जम्मू-कश्मीर के अलग-अलग सेक्टरों में नियंत्रण रेखा (LoC) पर शुक्रवार रात को गोलीबारी की. यह घटना भी दोनों देशों के बीच बढ़ते तनाव की एक और मिसाल है. सीमावर्ती इलाकों में रह रहे नागरिकों को सतर्क रहने को कहा गया है.


