UP में 9 IPS और 29 PPS अफसरों के हुए तबादलें

UP में 9 IPS और 29 PPS अफसरों के हुए तबादलें

Lalit Hudda
Lalit Hudda

2022 विधानसभा चुनाव को देखते हुए उत्तर प्रदेश में प्रशासनिक और पुलिस विभाग में बड़े पैमाने पर तबादले हो रहे है। गुरुवार को फिर से उत्तर प्रदेश में नौ आईपीएस और 29 पीपीएस अफसरों का भी तबादला हुआ है।

तबादलों के क्रम में राजेश कुमार श्रीवास्तव को सेना नायक 41वीं वाहिनी पीएसी गाजियाबाद भेजा गया है। इससे पहले वह अलीगढ़ में पुलिस अधीक्षक/अपर पुलिस अधीक्षक अपराध के पद पर तैनात थे। त्रिभुवन सिंह को पुलिस अधीक्षक/अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण जौनपुर से हटाकर सेनानायक 30वीं वाहिनी पीएसी गोंडा में नई तैनाती दी गई है। शशिकांत को एडीजी जोन लखनऊ से स्टाफ आफिसर के पद से हटाते हुए उन्हें एसपी लोक शिकायत पुलिस मुख्यालय भेजा गया है।

राम सेवक गौतम को पुलिस अधीक्षक/अपर पुलिस अधीक्षक यातायात गोरखपुर से पुलिस उपायुक्त वाराणसी, अजीत कुमार सिन्हा को पुलिस अधीक्षक/अपर पुलिस अधीक्षक अभिसूचना प्रयागराज से एसपी कानपुर आउटर, अवधेश सिंह को पुलिस अधीक्षक/अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी बाराबंकी से एसपी रेलवे गोरखपुर,पंकज कुमार पांडेय पुलिस अधीक्षक/अपर पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ से पलिस अधीक्षक पुलिस मुख्यालय, श्री प्रकाश द्विवेदी पुलिस अधीक्षक/अपर पुलिस अधीक्षक, यूपीपीसीएल लखनऊ और अष्टभुजा प्रसाद सिंह को एसपी पुलिस मुख्यालय भेजा गया है।

.
calender
28 October 2021, 08:28 AM IST

जरुरी ख़बरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो