Delhi MCD: AAP ने दिल्ली को 12 जोन में बांटा, ये 4 नेता संभालेंगे जिम्मेदारी

आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) ने दिल्ली को 12 जोन में बांटा है और 4 वरिष्ठ नेताओं को 3-3 जोन की जिम्मेदारी दी गई है।

Saurabh Dwivedi
Saurabh Dwivedi

नई दिल्ली: एमसीडी में भी अपनी सरकार बनाने के बाद आम आदमी पार्टी ने अपने नेताओं को बड़ी जिमेदारी सौंपी है। शनिवार को आप पार्टी ने एमसीडी में 12 जोन अपने 4 वरिष्ठ नेताओं को सौंप दिए। विधायक आतिशी, सौरभ भारद्वाज दुर्गेश पाठक और वरिष्ठ नेता आदिल को यह जिम्मेदारी दी गई है। इसमें चारों वरिष्ठ नेताओं की भूमिका रहेगी कि वो अपने जोन के पार्षदों के साथ कोआर्डिनेट करेंगे। चारों वरिष्ठ नेता पार्षदों की समस्याओं को सुनेंगे और उनका समाधान कराएंगे। सभी पार्षद इन से सीधे संपर्क में रहेंगे। आखिर में आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता पार्षदों की रिपोर्ट तैयार करेंगे। इसके बाद कमेटियों में शामिल करने का फैसला लिया जाएगा। इसके अलावा अपने साथ लेकर उनके इलाके में भ्रमण करेंगे। क्योंकि किसी एक व्यक्ति के लिए सभी पार्षदों के साथ कोआर्डिनेट करना संभव नहीं था। इसलिए दिल्ली को 12 जोन में 3-3 जोन की जिम्मेदारी इन चार वरिष्ठ नेताओं को जिम्मेदारी दी गई है। 

दिल्ली नगर निगम में कई तरह की कमेटियां गठित की जाती हैं। जिसमें स्थाई समिति, वित्त समिति आदि कमेटियां शामिल हैं। इनका उद्देश्य नगर निगम क्षेत्र में होने वाले विकास कार्यो में तेजी लाना होता है। इसके अलावा आर्थिक फैसले भी यही कमेटियां लेती हैं। इन कमेटियों की कमान पार्षदों के हाथों में होती है। आम आदमी पार्टी के यह चारों वरिष्ठ नेता पार्षदों को कमेटियों में शामिल करने का फैसला लेंगे। आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता पार्षदों के संपर्क में रहेंगे उनके साथ तमाम मुद्दों पर कॉर्डिनेट करेंगे। पार्षदों को उनकी क्षमताओं के हिसाब से कमेटियों में शामिल करने संबंधी रिपोर्ट तैयार करेंगे। 

कौन सा जोन किसके पास-

सिविल लाइन, रोहिणी और नजफगढ़ जोन - आदिल अहमद खान

नरेला, केशवपुरम और वेस्ट जोन - सौरभ भारद्वाज

सदर, करोल बाग और शाहदरा नॉर्थ - दुर्गेश पाठक

सेंट्रल, साउथ और शाहदरा साउथ - आतिशी

calender
11 December 2022, 01:08 PM IST

जरुरी ख़बरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो