आतिशी का अहमदाबाद दौरा: एयर इंडिया विमान हादसे के पीड़ितों से की मुलाकात, विजय रूपाणी को दी श्रद्धांजलि
आम आदमी पार्टी की नेता आतिशी ने अहमदाबाद में एयर इंडिया विमान हादसे के घायल और मृतकों के परिवारों से मुलाकात कर अपनी संवेदना व्यक्त की. उन्होंने गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी सहित मृतकों को श्रद्धांजलि दी और हादसे को देश के लिए दिल दहलाने वाला बताया.

आम आदमी पार्टी की वरिष्ठ नेता और दिल्ली की पूर्व मंत्री आतिशी ने शनिवार को अहमदाबाद पहुंचकर एयर इंडिया विमान हादसे के पीड़ितों और उनके परिजनों से मुलाकात की. उन्होंने सिविल अस्पताल जाकर घायलों का हाल जाना और मृतकों को श्रद्धांजलि दी, जिनमें गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी भी शामिल थे. आतिशी ने हादसे को बेहद दर्दनाक बताते हुए कहा कि यह एक ऐसा क्षण था जिसने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया.
आतिशी ने अस्पताल में डॉक्टरों से की बात
सिविल अस्पताल में डॉक्टरों और प्रशासन से बातचीत के बाद आतिशी ने कहा कि जिस तरह से मेडिकल स्टाफ, फायर ब्रिगेड और स्थानीय नागरिकों ने तत्काल मोर्चा संभाला, वह सराहनीय है. उन्होंने कहा कि इतनी भयावह स्थिति में मदद के लिए आगे आना मानवता की मिसाल है. आम आदमी पार्टी के सभी स्थानीय नेता और कार्यकर्ता पीड़ित परिवारों और अस्पताल प्रशासन को हर संभव सहायता प्रदान कर रहे हैं.
विजय रूपाणी को दी श्रद्धांजलि
आतिशी ने विजय रूपाणी को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि वे गुजरात के वरिष्ठ और सम्मानित नेता थे. उनके असामयिक निधन से न केवल उनके परिवार बल्कि पूरे प्रदेश को गहरा धक्का पहुंचा है. आम आदमी पार्टी हादसे के दिन से प्रशासन के साथ खड़ी है और ‘आप’ कार्यकर्ताओं ने फायर टीम के साथ मिलकर राहत कार्यों में भाग लिया है. उन्होंने मांग की कि दुर्घटना की निष्पक्ष और गहन जांच की जाए, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं न दोहराई जाएं. जब तक जांच पूरी नहीं हो जाती, तब तक किसी निष्कर्ष पर पहुंचना जल्दबाज़ी होगी.


