गुजरात के लोगों को अरविंद केजरीवाल ने दी स्वास्थ्य की गारंटी

गुजरात विधानसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी पूरी तरह से मैदान में उतर चुकी है। सोमवार को आप संयोजक अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया दो दिवसीय गुजरात दौरे पर पहुंचे। इस दौरान एक जनसभा को संबोधित करते हुए अरविंद केजरीवाल ने गुजरात के लोगों को स्वास्थ्य और शिक्षा की गारंटी दी।

Janbhawana Times
Janbhawana Times

गुजरात विधानसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी पूरी तरह से मैदान में उतर चुकी है। सोमवार को आप संयोजक अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया दो दिवसीय गुजरात दौरे पर पहुंचे। इस दौरान एक जनसभा को संबोधित करते हुए अरविंद केजरीवाल ने गुजरात के लोगों को स्वास्थ्य और शिक्षा की गारंटी दी।

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि चुनाव के बाद अगर हम सत्ता में आते है, तो आम आदमी पार्टी की सरकार गांव और वार्ड स्तर पर दिल्ली के मोहल्ला क्लीनिक जैसे क्लीनिक स्थापित करेगी और निजी अस्पतालों के साथ प्रतिस्पर्धा करने के लिए सरकारी अस्पतालों के बुनियादी ढांचे में सुधार करेगी। उन्होंने कहा कि सरकार दुर्घटना के पीड़ितों के लिए मुफ्त इलाज वाली दिल्ली योजना को गुजरात में भी लागू करेगी। केजरीवाल ने कहा कि शहीद सैनिकों के परिवारों के लिए मुआवजे की राशि को एक लाख रुपये से बढ़ाकर एक करोड़ रुपये करने के गुजरात सरकार के फैसले पर प्रतिक्रिया दी।

केजरीवाल ने कहा कि गुजरात सरकार ने यह कदम दो महीने पहले गुजरात में प्रदर्शन कर रहे पूर्व सैनिकों से उनके द्वारा इसी तरह का वादा करने के बाद उठाया गया है। केजरीवाल ने कहा, आप लोग दिल्ली जाकर देखो, बड़े-बड़े अमीर लोग सरकारी हॉस्पिटल में इलाज कराते हैं। बड़े-बड़े प्राइवेट स्कूल के बच्चे अब सरकारी स्कूल में आ रहे हैं। अगर दिल्ली की तरह आप भी चाहते हो तो हमें एक मौका दो। केजरीवाल ने कहा, तुम मुझे वोट दो मैं तुम्हारे बच्चों का भविष्य बना दूंगा।

दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने अहमदाबाद में कहा कि दिल्ली की तरह ही गुजरात में सरकारी स्कूलों में बदलाव किया जाएगा। उन्होंने कहा कि राज्य के स्कूलों में तत्काल भर्ती के माध्यम से शिक्षकों की कमी को दूर किया जाएगा। सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि किसी भी निजी स्कूल को अवैध रूप से फीस बढ़ाने की अनुमति नहीं दी जाएगी। इसके साथ ही गुजरात की जनता से अरविंद केजरीवाल ने पार्टी के तरफ से वादा किया कि राज्य में आम आदमी पार्टी की सरकार बनाने के 3 महीने के भीतर जनता को फ्री बिजली देंगे।

उन्होंने ऐलान किया कि युवाओं को 10 लाख सरकारी नौकरिया देंगे। इसके अलावा बेरोजगारों को 3000 रुपये हर महीना भत्ता भी देंगे। केजरीवाल ने आगे घोषणा की कि अगर सरकार बनी तो पेपर लीक मामले में कड़ा कानून लेकर आएंगे। केजीवाल ने वादा किया कि 18 साल से ऊपर की सभी महिलाओं को हर महीने 1000 रुपये दिए जाएंगे।

calender
22 August 2022, 08:53 PM IST

जरुरी ख़बरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो