score Card

औरैया: एसपी चारु निगम ने खुद रात को सड़कों पर निकली

उत्तर प्रदेश : औरैया की एसपी चारु निगम का एक बार फिर सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है । जिसमें वह वास्तविकता का पता करने खुद रात को अकेले बिना वर्दी के गाड़ी चला कर निकल पड़ीं जहां उन्होंने हाईवे पर खड़ी पिकेड और ड्यूटी पॉइंट पर लगाई गई पुलिस का वास्तविकता और कार्यशैली का पता किया।

उत्तर प्रदेश : औरैया की एसपी चारु निगम का एक बार फिर सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है । जिसमें वह वास्तविकता का पता करने खुद रात को अकेले बिना वर्दी के गाड़ी चला कर निकल पड़ीं जहां उन्होंने हाईवे पर खड़ी पिकेड और ड्यूटी पॉइंट पर लगाई गई पुलिस का वास्तविकता और कार्यशैली का पता किया।

अक्सर आपने फिल्मों में ही देखा होगा की किस तरह भेष बदलकर फिल्मी किरदार कार्यस्थल का जायज़ा लेते हैं, लेकिन ऐसा हकीकत में किया औरैया की एसपी चारु निगम ने जिन्होंने न केवल अपने विभाग की कार्यशैली का पता किया, बल्कि खुद एक लखनऊ नम्बर की गाड़ी जो तेज रफ्तार से ओवर टेक कर निकल गई उसका पीछा कर रोका और गाड़ी के कागज़ चेक कर उसे तेज़ रफ्तार से गाड़ी न चलाने की हिदायत दी।

एसपी चारु निगम ने बताया की आजकल चोरी की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं और साथ में सर्दी भी बढ़ती जा रही हैं ऐसे में जनता की सुरक्षा के लिए पुलिस कितनी सतर्क है यह जानना भी जरुरी था।

calender
17 November 2022, 03:03 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag