बिहार: नीतीश कुमार की जनसभा के दौरान फूटा पटाखा, अफरा-तफरी के बीच भागे लोग

दरअसल, नीतीश कुमार एक जन संवाद करने के लिए अपने गृह जिला नालंदा पहुंचे थे इसी बीच एक युवक के द्वारा स्थल पर पटाखा फोड़ने की खबर सामने आई जिसके बाद लोगों में अफरा-तफरी मच गई। आरोपी को पकड़ लिया गया है। उसकी पहचान नालंदा के ही इस्लामपुर थाना क्षेत्र के सत्यारगंज निवासी 22 वर्षीय शुभम आदित्य के रूप में हुई है। पुलिस उसे हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है ।

Janbhawana Times
Janbhawana Times

बिहार के नालंदा में एक जनसभा के दौरान अफरा तफरी तब मच गई जब लोगों ने एक धमाके की आवाज सुनी।

दरअसल, नीतीश कुमार एक जन संवाद करने के लिए अपने गृह जिला नालंदा पहुंचे थे इसी बीच एक युवक के द्वारा स्थल पर पटाखा फोड़ने की खबर सामने आई जिसके बाद लोगों में अफरा-तफरी मच गई। आरोपी को पकड़ लिया गया है। उसकी पहचान नालंदा के ही इस्लामपुर थाना क्षेत्र के सत्यारगंज निवासी 22 वर्षीय शुभम आदित्य के रूप में हुई है। पुलिस उसे हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है ।

ज्ञात हो कि इससे पहले भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सुरक्षा में एक बड़ी चूक सामने आई थी जब जब बख्तियारपुर में एक युवक ने मुख्यमंत्री पर हमला करने की कोशिश की थी। हालांकि युवक मानसिक रूप मानसिक रूप से विक्षिप्त था।

स्थल पर मौजूद था खोजी कुत्ता।

कार्यक्रम स्थल पर मुख्यमंत्री त्रिस्तरीय सुरक्षा घेरे में थे, जहां स्पेशल ब्रांच के इंस्पेक्टर से लेकर सिपाहियों की तैनाती थी। वहीं, सामने वाले घेरे में एसपी और एएसपी रैंक के दो पदाधिकारी थे। नियमानुसार, कार्यक्रम से पूर्व श्वान दस्ता और बम निरोधक दस्ता स्थकार्यक्रम पूरा होने तक दोनों स्क्वायड वहीं रहते हैं। इस घटना के बाद दोनों दस्ता की कार्यशैली पर भी सवाल उठ रहे हैं। खोजी कुत्ते भी विस्फोटक को सूंघ नहीं पाए।

Topics

calender
12 April 2022, 05:37 PM IST

जरुरी ख़बरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो