छत्तीसगढ़: गुरु घासीदास राष्ट्रीय उद्यान में मृत मिला एक बाघ

छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले के गुरु घासीदास राष्ट्रीय उद्यान में एक बाघ मृत मिला है। वन अधिकारियों को संदेह है कि उसे जहर देकर मारा गया है।

Janbhawana Times
Janbhawana Times

छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले के गुरु घासीदास राष्ट्रीय उद्यान में एक बाघ मृत मिला है। वन अधिकारियों को संदेह है कि उसे जहर देकर मारा गया है।

अधिकारियों के अनुसार, उन्हें बाघ की मौत की सूचना रविवार रात मिली, जिसके बाद एक दल को मौके पर भेजा गया। वहीं इस मामले में तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है।

राष्ट्रीय उद्यान के निदेशक रामानंद रामकृष्ण वाई ने मंगलवार को बताया कि मृत बाघ की उम्र सात से आठ साल प्रतीत होती है। बाघ रामगढ़ वन क्षेत्र के अंतर्गत सलगावा गांव के पास घने जंगल में मृत मिला। एक अन्य वन अधिकारी के अनुसार, बाघ ने कुछ दिन पहले एक भैंस को मार डाला था और बदला लेने के लिए कुछ स्थानीय लोगों ने कथित तौर पर उसे जहर दे दिया।

रामकृष्ण वाई ने बताया कि प्रारंभिक जांच के आधार पर तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है और मामले की जांच जारी है। अधिकारी ने बताया कि राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण (एनटीसीए) ने पिछले साल गुरु घासीदास राष्ट्रीय उद्यान को बाघ अभयारण्य घोषित करने की मंजूरी दे दी थी, लेकिन अभी तक इसे अधिसूचित नहीं किया गया है।

calender
07 June 2022, 12:59 PM IST

जरुरी ख़बरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो