दिल्लीः आईजीआई एयरपोर्ट पहुंचे उड्डयन मंत्री, पिछले कई दिनों से यात्रियों को हो रही काफी परेशानी

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया सोमवार को नई दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशल (आईजीआई) एयरपोर्ट पहुंचे है। पिछले कई दिनों से टर्मिनल-3 काफी भीड़ होने से यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इसके बाद आज उड्डयन मंत्री एयरपोर्ट का औचक निरीक्षण करने के लिए पहुंचे है।

Lalit Hudda
Lalit Hudda

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया सोमवार को नई दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशल (आईजीआई) एयरपोर्ट पहुंचे है। पिछले कई दिनों से टर्मिनल-3 काफी भीड़ होने से यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इसके बाद आज उड्डयन मंत्री एयरपोर्ट का औचक निरीक्षण करने के लिए पहुंचे है।

पिछले कई दिनों से आईजीआई एयरपोर्ट पर यात्रियों की काफी भीड़ देखने का मिल रही है। यात्रियों की तमाम शिकायक के बाद सोमवार सुबह केंद्रीय उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया एयरपोर्ट के टर्मिनल-पहुंचे और यहां की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया है।

टर्मिनल-3 पर पिछले कई दिनों से यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। परेशान यात्री इसकी शिकायत सोशल मीडिया के माध्यम से कर रहे है। इसके बाद मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया टर्मिनल-3 पर निरीक्षण करने और यात्रियों की परेशानी को दूर करने पहुंचे है। इस दौरान सिंधिया ने एयरपोर्ट पर हो रही अव्यवस्था को दूर करने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए।

बता दें कि टर्मिनल-3 पर भीड़ बढ़ने के कारण यात्रियों को कई घंटे इंतजार करना पड़ रहा है। एयरपोर्ट पर सुरक्षा जांच से लेकर बोर्डिंग गेट तक यात्रियों की काफी भीड़ देखने को मिल रही है। इससे परेशान कई यात्रियों ने सोशल मीडिया के माध्यम से शिकायत की थी।

calender
12 December 2022, 05:02 PM IST

जरुरी ख़बरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो