score Card

विपक्ष पर PM का कटाक्ष, 'इंडिया गठबंधन को सीएम योगी से लेनी चाहिए ट्यूशन'

Lok Sabha Election 2024: लोकसभा इलेक्शन के चलते पीएम मोदी रोज कहीं ना कहीं रैलियां कर रहे हैं. आज वो उत्तर प्रदेश के बाराबंकी के दौरे पर थे.

JBT Desk
Edited By: JBT Desk

Lok Sabha Election 2024: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को दावा किया कि अगर समाजवादी पार्टी और कांग्रेस सत्ता में आईं तो अयोध्या में राम मंदिर पर बुलडोजर चलाएगी. इंडिया ब्लॉक के सहयोगियों पर तीखा कटाक्ष करते हुए उन्होंने आगे कहा कि उन्हें उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से ट्यूशन लेना चाहिए कि कहां बुलडोजर चलाना है.

राम मंदिर का फिर से किया जिक्र

बाराबंकी में जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा ''सपा-कांग्रेस वाले सरकार में आए तो रामलला को फिर से टेंट में भेज देंगे और मंदिर पर बुलडोजर चलवा देंगे. योगी आदित्यनाथ से ट्यूशन लो कि बुलडोजर कहां चलाना है और कहां नहीं चलाना." योगी आदित्यनाथ को उनके समर्थक 'बुलडोजर बाबा' भी कहते हैं क्योंकि उन्होंने अपराधियों और दंगाइयों के अवैध निर्माण और घरों को तबाह कर दिया था.

देश की भलाई के लिए काम- पीएम

पीएम मोदी ने आगे कहा कि ''बीजेपी के नेतृत्व वाला राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन देश की भलाई के लिए काम कर रहा है.'' उन्होंने कहा, दूसरी ओर, भारतीय गुट गड़बड़ी पैदा कर रहा है. पीएम मोदी ने कहा, "जैसे-जैसे चुनाव आगे बढ़ रहे हैं, भारतीय गठबंधन के सदस्य टूटने लगे हैं." पीएम मोदी ने कहा कि भारत गठबंधन देश में अस्थिरता पैदा करने के लिए लोकसभा चुनाव मैदान में है.'' साथ ही उन्होंने तीसरी बार जीत की बात कही. 

पीएम मोदी ने समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव पर तीखा कटाक्ष करते हुए कहा कि उन्हें ममता बनर्जी के रूप में नई चाची मिल गई है. पीएम मोदी ने कहा, "समाजवादी राजकुमार (अखिलेश यादव) को एक नई चाची (ममता बनर्जी) के पास शरण मिल गई है. यह नई चाची बंगाल में है, और इस चाची ने INDI गठबंधन से कहा है कि मैं आपका समर्थन करूंगा लेकिन बाहर से." अखिलेश यादव अपनी पूर्व सहयोगी बसपा प्रमुख मायावती को बुआ कहते हैं. 

calender
17 May 2024, 12:48 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag