महिला समानता दिवस’’ पर आयोजित हुआ जिला स्तरीय कार्यक्रम

झालावाड़। ग्रामीण विकास एव पंचायती राज विभाग व राजस्थान ग्रामीण आजीविका विकास परिषद् की ओर से महिला समानता दिवस का जिला स्तरीय कार्यक्रम हुआ। कलक्टर डॉ. भारती दीक्षित ने कहा कि जिले में कई महिलाओं ने विभिन्न विभागों एवं क्षेत्रों में बेहतरीन कार्य किए हैं। इसके लिए वे सभी महिलाएं बधाई की पात्र हैं।

Janbhawana Times
Janbhawana Times

12 करोड़ से अधिक के ऋण वितरण

झालावाड़। ग्रामीण विकास एव पंचायती राज विभाग व राजस्थान ग्रामीण आजीविका विकास परिषद् की ओर से महिला समानता दिवस का जिला स्तरीय कार्यक्रम हुआ। कलक्टर डॉ. भारती दीक्षित ने कहा कि जिले में कई महिलाओं ने विभिन्न विभागों एवं क्षेत्रों में बेहतरीन कार्य किए हैं। इसके लिए वे सभी महिलाएं बधाई की पात्र हैं।

स्वयं सहायता समूहों को किए चैक वितरित

कार्यक्रम में 955 स्वयं सहायता समूहों को 9 करोड़ 71 लाख 60 हजार रुपए की राशि एवं 201 समूहों को 2 करोड़ 64 लाख 22 हजार रुपए की राशि के चैक सोपे।इसी दौरान इन्दिरा गांधी मातृत्व पोषण योजना के अन्तर्गत प्रथम किस्त 1-1 हजार रुपए की राशि के चैक लाभार्थी पूजा रेगर व सोनू कुमारी को दिए। राजीविका द्वारा लघु फिल्म का प्रदर्शन किया एवं महिला एवं बाल विकास विभाग ने उड़ान योजना के तहत निःशुल्क सेनेटरी नैपकिन का वितरण किया।

महिलाओं का किया सम्मान

जिला परिषद्, शिक्षा विभाग, सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार, महिला अधिकारिता, महिला एवं बाल विकास, चिकित्सा, पुलिस विभाग एवं राजीविका में उत्कृष्ट कार्य करने वाली 58 महिलाओं को जिला कलक्टर डॉ. भारती दीक्षित एवं पुलिस अधीक्षक ऋचा तोमर ने प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया।

राज्य स्तरीय कार्यक्रम का हुआ लाइव प्रसारण

प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के मुख्य आतिथ्य में आयोजित महिला समानता दिवस के राज्य स्तरीय कार्यक्रम का लाइव प्रसारण एलईडी स्क्रीन के माध्यम से दिखाया। इसमें मुख्यमंत्री ने राजस्थान महिला निधि योजना व इंदिरा गांधी मातृत्व पोषण योजना का शुभारम्भ व पोस्टर का विमोचन किया।

calender
26 August 2022, 05:43 PM IST

जरुरी ख़बरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो