Mumbai: फ्लाइट के वॉशरुम में सिगरेट पीने पर शख्स के खिलाफ FIR दर्ज, पढ़ें पूरी घटना

Mumbai: मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर फ्लाइट में सिगरेट पी रहे एक शख्स को गिरफ्तार करके उसके ऊपर मुकदमा दर्ज किया गया है.

JBT Desk
JBT Desk

Mumbai: सिगरेट पीना आज के लोगों के लिए आदत के साथ शौक बन चुका है. वहीं इसके लिए वह किसी उचित स्थान का चयन नहीं करते बल्कि कई पर भी पीना शुरू कर देते हैं. किसी के जान की परवाह किए बिना ही लोग एक समुदाय में, सफर में, ट्रेन में सिगरेट जलाकर अपनी तलब को कम करते हैं. दरअसल एक खबर सामने आ रही है कि एक वाकया ओमान के मस्कट से मुंबई आ रही एक फ्लाइट के वॉशरूम में धूम्रपान करने के जुर्म में एक 51 साल के व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है.

इस बात की पुष्टि करते हुए एक अफसर ने बताया कि ये पूरी घटना विस्तारा की ‘यूक्रे234’ फ्लाइट की है. जिसमें बीते सोमवार रात लगभग 11: 56 मिनट पर ओमान की राजधानी मस्कट से मुंबई आ रही थी.  

फ्लाइट
फ्लाइट

स्मोक डिटेक्टर में पता चला सिगरेट पीने का राज

इस पूरे मामले में अफसरों का कहना है कि एक बालकृष्ण राजयन नामक व्यक्ति फ्लाइट के वॉशरूम में गया और सिगरेट जलाकर पीने लगा. वहीं बालकृष्ण राजयन तमिलनाडु के कन्याकुमारी का निवासी है. मगर इस घटना के बारे में तब पता चला जब पायलट ने क्रू मेंबर्स को इसकी सूचना दी. जिसके बाद वॉशरूम को सर्च किया गया, क्रू मेंबर्स को वॉश बेसिन से सिगरेट का टुकड़ा मिला. इस मामले में कार्रवाई करते हुए बीते मंगलवार को फ्लाइट के मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पहुंचते ही क्रू मेंबर्स ने यात्री के अनुचित व्यवहार के बारे में बताया. 

जांच में यात्री ने दिखाई माचिस की डिब्बी

फ्लाइट में सिगरेट पीने की सूचना मिलने पर यात्री बालकृष्ण राजयन की अधिकारियों ने दफ्तर में ले जाकर जांच की. इस दरमियान राजयन ने बताया कि "हां मैंने वॉशरूम के अंदर सिगरेट पिया था." इतना ही नहीं उसने अपने पास से  माचिस की डिब्बी भी दिखाई, इसके बाद उसे शहर के सहार थाने ले जाया गया, जहां शिकायत दर्ज की गई. वहीं पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. 

calender
09 May 2024, 01:12 PM IST

जरुरी ख़बरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो