कोलकाता में फुटबॉल के दिग्गज पीके बनर्जी के घर में नौकर की हत्या, होली के दिन हुई वारदात

कोलकाता में फुटबॉल के दिग्गज पीके बनर्जी के घर में घरेलू नौकर की हत्या का मामला सामने आया है. बनर्जी की एक बेटी ने घर से पैसे गायब होने के बाद पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी. पुलिस ने बताया कि चोरी को लेकर हुए विवाद के बाद ड्राइवर ने घरेलू सहायक की हत्या कर दी.

Kolkata News: कोलकाता के साल्ट लेक में शुक्रवार को पैसे चुराने को लेकर हुए झगड़े के बाद दिवंगत भारतीय फुटबॉल के दिग्गज पीके बनर्जी के घर में एक घरेलू सहायक की कथित तौर पर हत्या कर दी गई. पुलिस ने बताया कि घोष की दो बेटियां घर में रहती हैं और थाईलैंड से लौटने के बाद उनमें से एक को बैग से नकदी गायब मिली. इस मामले को लेकर उन्होंने बिधाननगर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई थी. इसके बाद घर के नौकर गोपीनाथ और ड्राइवर बरुन घोष को पूछताछ के लिए बुलाया गया. अधिकारियों ने बताया कि गोपीनाथ और घोष के बीच पुलिस स्टेशन में हाथापाई तक की नौबत आ गई.

पुलिस ने बताया कि पूछताछ के बाद दोनों को घर वापस भेज दिया गया था. इस दौरान गोपीनाथ और घोष शुक्रवार की रात शराब पीने बैठे और कथित चोरी को लेकर फिर से झगड़ने लगे. घोष ने कथित तौर पर गोपीनाथ पर कई बार चाकू से वार किया, जिससे उसकी मौत हो गई. यह घटना होली के दिन की बताई जा रही है. मामले में  पुलिस ने घोष को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने कहा है कि अधिक साक्ष्य जुटाने के लिए सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है. 

पीके बनर्जी के बारे में

पीके बनर्जी 1962 एशियाई खेलों के स्वर्ण पदक विजेता थे, जिन्होंने राष्ट्रीय टीम के लिए 84 मैचों में 65 अंतरराष्ट्रीय गोल किए. 1992 में जकार्ता एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक जीतने के अलावा, बनर्जी ने 1960 के रोम ओलंपिक में भारत का नेतृत्व किया, जहां उन्होंने 1-1 से ड्रॉ में एक मज़बूत फ़्रांसीसी टीम के खिलाफ बराबरी का गोल किया.

बनर्जी को 2004 में फुटबॉल की शासी संस्था फीफा द्वारा सेंटेनियल ऑर्डर ऑफ मेरिट से सम्मानित किया गया था. लंबी बीमारी से जूझने के बाद 2020 में कोलकाता में 83 वर्ष की आयु में उनका निधन हो गया.

calender
15 March 2025, 10:28 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag