हर विधानसभा क्षेत्रों में उन्नत सब्जी मंडियां खोलेगी तेलंगाना सरकार: केसीआर

तेलंगाना विधानसभा बजट की बैठक में आज इस बैठक में विधानमंडल द्वारा पारित विधेयकों पर परिषद में चर्चा की गई है इस दौरान विधानसभा में तेलंगाना के सीएम केसीआर ने कहा कि, "हैदराबाद में आबादी के हिसाब से कोई बाजार नहीं है। उन्होंने कहा कि पहले छह बाजार ही थे। यह पता चला कि बाजारों को बिना वैज्ञानिक दृष्टिकोण के बनाया गया था।"

Vishal Rana
Vishal Rana

तेलंगाना विधानसभा बजट की बैठक में आज इस बैठक में विधानमंडल द्वारा पारित विधेयकों पर परिषद में चर्चा की गई है इस दौरान विधानसभा में तेलंगाना के सीएम केसीआर ने कहा कि, "हैदराबाद में आबादी के हिसाब से कोई बाजार नहीं है। उन्होंने कहा कि पहले छह बाजार ही थे। यह पता चला कि बाजारों को बिना वैज्ञानिक दृष्टिकोण के बनाया गया था।"

उन्होंने कहा कि "निजाम के शासनकाल में बने मोंडा बाजार को देखकर वे हैरान रह गए। उन्होंने कहा कि एक करोड़ से ज्यादा आबादी वाले हैदराबाद में पर्याप्त मात्रा में शाकाहारी और मांसाहारी बाजार नहीं हैं। यह पता चला है कि हैदराबाद के बाजारों पर अधिकारियों के साथ एक समीक्षा की गई है।"

आगे सीएम केसीआर ने कहा कि "कई सब्जी मंडियां उम्मीद के मुताबिक साफ नहीं हैं. उन्होंने कहा कि कभी ऐसी स्थिति हुआ करती थी कि सब्जियां गंदगी, मिट्टी और धूल में मिल कर बिकती थीं। पता चला है कि इंटीग्रेटेड वेज और नॉन वेज मार्केट इसी सिलसिले में लॉन्च किए गए हैं। हर विधानसभा क्षेत्र में उन्नत सब्जी मंडियां खोलने का विचार है। मोंडा बाजार सभी कलेक्टरों को दिखाया गया है और सुझाव दिया गया है कि इस तरह के बाजार सभी जिलों में बनाए जाएं।"

उन्होंने कहा कि "सरकार का लक्ष्य 2 लाख आबादी के लिए कम से कम एक बाजार स्थापित करना है। सुना है कि नारायणपेट सब्जी बाजार बहुत अच्छी तरह से बना हुआ है। इसमें सामने आया कि मिलावटी बीजों की धमकी के बिना सरकार सभी उपाय करेगी।"

calender
12 February 2023, 04:06 PM IST

जरुरी ख़बरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो