score Card

साइड इफेक्ट्स पर उठे सवालों के बीच Astrazeneca का बड़ा फैसला, मार्केट से वापस लेगी COVID-19 वैक्सीन

Astrazeneca: फार्मा के दिग्गज एस्ट्राजेनेका ने दुनिया भर के मार्केट से अपनी COVID-19 वैक्सीन वापस लेना का फैसला लिया है. कंपनी का ये फैसला वैक्सीन के साइड इफेक्ट पर सवाल उठने के बाद लिया है.

JBT Desk
Edited By: JBT Desk

Astrazeneca: फार्मास्युटिकल के दिग्गज एस्ट्राजेनेका ने मंगलवार को घोषणा की कि वह दुनिया भर से कोविड-19 वैक्सीन वापस लेने का प्लान बना रही है, क्योंकि अदालत ने स्वीकार किया है कि इस वैक्सीन से साइड इफेक्ट हो सकते हैं. हालांकि, फार्मा कंपनी ने कहा है कि यह महज एक संयोग है, वैक्सीन को सिर्फ व्यावसायिक कारणों से हटाया जा रहा है.

रिपोर्ट के मुताबिक, वैक्सीन बनाने वाली कंपनी एस्ट्राजेनेका ने  COVID-19 वैक्सीन को दुनियाभर के बाजार ने वापस लेने का फैसला किया है. इस के साथ ही कंपनी ने बताया है कि यह फैसला सिर्फ व्यावसायिक कारणों से लिया गया है.

एस्ट्राजेनेका ने कहा कि जब से कई प्रकार की कोविड-19 वैक्सीन मार्केट में आई है तब से एस्ट्राजेनेका वैक्सीन की डिमांड में काफी गिरावट दर्ज की गई है जिसके चलते प्रोडक्शन और एक्सपोर्ट पहले ही बंद कर दिया गया है.

गौरतलब है कि हाल ही में एंग्लो-स्वीडिश दवा निर्माता कंपनी ने ब्रिटेन के हाई कोर्ट में पहली बार स्वीकार किया था कि कोरोना वैक्सीन के साइड इफेक्ट के कारण खून के थक्के और कम प्लेटलेट होने जैसे दुष्प्रभावों का सामना करना पड़ सकता है.

calender
08 May 2024, 09:28 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag