Gujarat: अंबाजी दर्शन को जा रहे यात्रियों को कार ने कुचला, 7 की मौत

गुजरात के अरावली जिले में शुक्रवार को भीषण सड़क हादसा हो गया। बताया जा रहा है कि तेज रफ्तार कार ने पैदल यात्रियों को कुचल दिया। इस दर्दनाक हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई जबकि 9 लोग गंभीर रूप से घायल है।

Janbhawana Times
Janbhawana Times

गुजरात के अरावली जिले में शुक्रवार को भीषण सड़क हादसा हो गया। बताया जा रहा है कि तेज रफ्तार कार ने पैदल यात्रियों को कुचल दिया। इस दर्दनाक हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई जबकि 9 लोग गंभीर रूप से घायल है।

खबर है कि अरावली के कृष्णापुर के पास ये हादसा हुआ। दरअसल, भद्रवी पूनम अंबाजी दर्शन के लिए जा रहे पैदल राहगीरों को कार ने जोरदार टक्कर मार दी, जिसमें 7 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही एम्बुलेंस पहुंची और घायल यात्रियों को अस्पताल पहुंचाया।

बता दें कि गुजरात के अंबाजी मंदिर को शक्ति, भक्ति और आस्था का संगम कहा जाता है। इस मंदिर में लाखों की संख्या में देश और विदेश से श्रद्धालु देवी मां के दर्शन के लिए आते है। वहीं आज भी कुछ श्रद्धालु माता की अराधना के लिए जा रहे थे। इस बीच रास्ते में ये दर्दनाक हादसा हो गया।

मुख्यमंत्री ने मृतकों के परिजनों को 4 लाख रुपये की सहायता की घोषणा करते हुए इस घटना पर ट्वीट कर संवेदना व्यक्त की। उन्होंने एक ट्वीट में कहा कि अरावली जिले के मालपुर के पास अंबाजी दर्शन के लिए पैदल चलने वालों की घटना अत्यंत दुखद है। हादसे में जान गंवाने वाले तीर्थयात्रियों के परिवारों के प्रति मैं संवेदना व्यक्त करता हूं। राज्य सरकार ने मृतकों के परिवारों को रु. 4 लाख और घायलों को रु. 50 हजार दिए जाएंगे।

calender
02 September 2022, 10:31 AM IST

जरुरी ख़बरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो