लव ट्रायंगल में खौफनाक वारदात: प्रेमी ने HR मैनेजर का टुकड़ा-टुकड़ा कर डाला, परिवार के साथ नाटक किया तलाश का, CCTV से हुआ खुलासा

आगरा में एक दिल दहला देने वाली वारदात ने सबको हैरान कर दिया है. शक के चलते एक युवक ने अपनी प्रेमिका की हत्या कर डाली. आरोपी ने पहले उसका गला रेत दिया, फिर शव के टुकड़े करके उसे बोरे में भर दिया.

Goldi Rai
Edited By: Goldi Rai

आगरा: उत्तर प्रदेश के आगरा का यह दिल दहला देने वाली वारदात सबको चौका कर रख दिया है. एक युवक ने शक की बुनियाद पर अपनी सहकर्मी युवती की क्रूर हत्या कर डाली और फिर किसी को शक न हो, इसलिए उसके परिवार के साथ मिलकर तलाश में जुट गया. पुलिस की जांच में सीसीटीवी फुटेज ने इस खौफनाक साजिश का पर्दाफाश किया, जिसने आरोपी की असलियत सामने ला दी. इस घटना ने पूरे इलाके में दहशत फैला दी है, जहां आरोपी ने युवती का गला रेतकर उसका सिर धड़ से अलग कर दिया और शव को बोरे में बंद करके यमुना नदी के पुल पर फेंक दिया. पुलिस पूछताछ में आरोपी ने ऐसा मंजर बयां किया कि सुनकर अधिकारी भी हैरान रह गए. 

क्या है पूरा मामला?

आगरा के ट्रांस यमुना थाना क्षेत्र में 24 जनवरी की सुबह एक युवती की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज की गई. युवती के भाई ने पुलिस को सूचना दी कि उसकी बहन घर से काम पर जाने का कहकर निकली थी, लेकिन देर रात तक लौटी नहीं. घरवालो के काफी खोजबीन करने के बाद भी कुछ पता नही चला.

उसी दिन देर रात रामबाग के निकट यमुना नदी के पुल पर एक बंद बोरे में शव मिलने की खबर मिली, जिसमें सिर नहीं था. पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कराने वाले परिवार को शिनाख्त के लिए बुलाया, जहां उन्होंने युवती की पहचान की. मामले की गहन जांच के लिए पांच पुलिस टीमों को लगाया गया और 100 से अधिक सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली गई. इसमें एक संदिग्ध नजर आया, जो परिवार के साथ युवती की तलाश में लगा था. यह कोई और नहीं, बल्कि युवती के ऑफिस में साथ काम करने वाला विनय सिंह था.

क्यों की युवती की हत्या?

आरोपी विनय सिंह से सख्त पूछताछ में चौंकाने वाले तथ्य सामने आए. विनय ने बताया कि वह और युवती पिछले दो साल से एक ही ऑफिस में काम करते थे, जहां युवती HR मैनेजर के पद पर थी. ऑफिस के काम के सिलसिले में विनय का युवती के घर आना-जाना शुरू हो गया था. विनय ने पूछताछ में खुलासा किया कि वह युवती से शादी करना चाहता था, लेकिन उसे शक था कि युवती किसी और से बात करती है.

इसी शक के चलते विनय ने हत्या की साजिश रची. दोनों के बीच विवाद हुआ, जिसके बाद विनय ने चाकू से युवती का गला रेत दिया और सिर को धड़ से अलग कर दिया. 

पुलिस ने क्या बताया?

आगरा सिटी के डीसीपी अली अब्बास ने बताया कि बंद बोरे में युवती का शव मिला था. परिवार को पहचान के लिए बुलाया गया था. युवती का नाम मिंकी शर्मा था. जांच की तो युवक का नाम सामने आया. हिरास में लेकर उससे पूछताछ की गई तो उसने बताया कि वह युवती से शादी करना चाहता था. पुलिस ने आरोपी विनय को गिरफ्तार कर लिया है. अदालत ने आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag