बॉर्डर 2 की सफलता की खुशी में बुरी तरह फंसे वरुण धवन, भारी जुर्माना और जेल जाने की मिली धमकी

बॉर्डर 2 की सफलता के बाद खुशी में झूम रहे वरुण धवन को जेल जाने की धमकी मिली है. ये धमकी कोई और नहीं बल्कि महा मुंबई मेट्रो ने दी है. आइए जानते हैं पूरा मामला.

Sonee Srivastav

मुंबई: 23 जनवरी 2026 को रिलीज हुई फिल्म ‘बॉर्डर 2’ की सफलता पर एक्टर वरुण धवन कुछ ज्यादा ही खुश दिख रहे हैं. उन्होंने अपनी खुशी जाहिर करने के लिए एक वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया, जिसके कारण वे बुरी तरह से फंस गए हैं.

 बॉर्डर 2 में वरुण धवन ने कमाल की एक्टिंग की. ऐसे में उनका खुश होना जायज है लेकिन खुशी जाहिर करने का तरीका थोड़ा सा उनको भारी पड़ गया. उन्होंने मुंबई मेट्रो में एक वीडियो बनाया और बिना चेतावनी के सोशल मीडिया पर डाल दी.

वरुण धवन का मेट्रो वीडियो 

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में वरुण धवन मुंबई की भारी ट्रैफिक से बचने के लिए मेट्रो का इस्तेमाल कर सिनेमाघर पहुंचते हैं. ये वीडियो शेयर करते हुए वरुण फैंस से सवाल करते हुए लिखते हैं कि 'आप किस सिनेमा हॉल जा रहे हैं'.

उनके इस सवाल वाले वीडियो के कमेंट सेक्शन में फैंस ने भर-भरकर कमेंट किया. हालांकि इस वीडियो में एक ऐसा क्लिप सामने आया जो गैरकानूनी है. 

मेट्रो के अंदर लटके वरुण 

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद यह वीडियो मुंबई मेट्रो ऑपरेशन कॉरपोरेशन लिमिटेड (MMMOCL) के हाथ लगी. उन्होंने यह वीडियो अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर करते हुए वरुण धवन को फटकार लगाई।

दरअसल वरुण जब मेट्रो में जाते हैं तो वे मेट्रो के अंदर लोहे की रॉड से लटककर एक्सरसाइज करने लगते हैं, जबकि आसपास दूसरे यात्री भी बैठे हुए थे. उनका यह कारनामा MMMOCL को अच्छा नहीं लगा उन्होंने कानून की बात करते हुए सीधे जेल जाने की चेतावनी दे दी. 

मुंबई मेट्रो अधिकारी ने दी जेल जानें की चेतावनी 

मुंबई मेट्रो ऑपरेशन कॉरपोरेशन लिमिटेड ने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ''इस वीडियो के साथ आपकी एक्शन फिल्मों की तरह एक डिस्क्लेमर होना चाहिए था, वरुण धवन, कृपया महा मुंबई मेट्रो में ऐसा करने की कोशिश बिलकुल न करें. हमें पता है कि दोस्तों के साथ मेट्रो में घूमना अच्छा लगता है, लेकिन ये हैंडल्स लटकने के लिए नहीं बने हैं.''

इतना ही नहीं उन्होंने आगे इस हरकत को लेकर ऑपरेशन और मेंटेनेंस एक्ट 2002 के तहत अपराध को याद दिलाई और कहा कि इससे आपको जेल भी हो सकती है और भारी जुरमाना भी लग सकता है. 
 

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag