जनसेना पार्टी के सलाहकार राममोहन ने सीएम केसीआर से की मुलाकात की

तमिलनाडु के पूर्व मुख्य सचिव और जनसेना पार्टी के सलाहकार आर राममोहन ने प्रगति भवन में बीआरएस अध्यक्ष और मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव से मुलाकात की। इस अवसर पर राममोहन ने सीएम केसीआर के साथ आंध्र प्रदेश की राजनीति सहित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की।

Vishal Rana
Vishal Rana

तमिलनाडु के पूर्व मुख्य सचिव और जनसेना पार्टी के सलाहकार आर राममोहन ने प्रगति भवन में बीआरएस अध्यक्ष और मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव से मुलाकात की। इस अवसर पर राममोहन ने सीएम केसीआर के साथ आंध्र प्रदेश की राजनीति सहित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की।

बताते चले, 18 जनवरी को खम्मम में होने वाली बीआरएस पार्टी की जनसभा से पहले राममोहन और सीएम केसीआर की मुलाकात का काफी अहम मानी जा रही है। इस दौरान बीआरएस आंध्र प्रदेश के अध्यक्ष थोटा चंद्रशेखर और बीआरएस एपी नेता पार्थसारधि और अन्य भी मौजूद रहे।

बता दे, 18 जनवरी को तेलंगाना के सीएम केसीआर खम्मम में बीआरएस पार्टी की जनसभा को संबोधित करेंगे। उनके साथ आप अध्यक्ष और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान, केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन, समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव भी रैली में भाग लेंगे।

मुख्यमंत्री द्वारा उसी दिन खम्मम में एकीकरण जिला कार्यालय परिसर या समाहरणालय परिसर का उद्घाटन करने के बाद जनसभा आयोजित की जाएगी। लेकिन उससे पहले जनसेना पार्टी के सलाहकार राममोहन का सीएम केसीआर से मुलाकात करना काफी अहम माना जा रहा है।

ये खबर भी पढ़ें..............

पूर्व IAS अधिकारी ए शांति कुमारी बनी तेलंगाना की नई मुख्य सचिव

calender
12 January 2023, 12:34 PM IST

जरुरी ख़बरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो