झारखंड: विरोधियों पर भड़के हेमंत सोरेन, बोले अपने पर उतरेंगे तो चेहरा छुपाने की जगह नही मिलेगी

झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन आज ईडी कार्यालय जाने से पहले कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए विरोधियों पर जमकर बरसे। सोरेन ने कहा कि अगर झारखंडी अपने चीजों पर जाएगा तो उनके पास चेहरा छुपाने का मौका नही मिलेगा।

Suman Saurabh
Suman Saurabh

रांची: झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन आज ईडी कार्यालय जाने से पहले कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए विरोधियों पर जमकर बरसे। सोरेन ने कहा कि अगर झारखंडी अपने चीजों पर जाएगा तो उनके पास चेहरा छुपाने का मौका नही मिलेगा। उनका ये इशारा मौजूदा केंद्र सरकार पर था। आगे सीएम ने कहा कि ये लोग समन भेजते हैं, बोले समन क्यों भेजते हो अगर हमने कोई बड़ा अपराध किया है तो आओ गिरफ्तार करो, गिरफ्तार करने में डर लगता है।

 

उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि ये लोग आदिवासियों की सरकार को देखना पसंद नहीं करते। आज छत्तीसगढ़ के सीएम के द्वारा मुझे एक आदिवासी कार्यक्रम में आमंत्रित होने के लिए कहा गया था लेकिन इन लोगों ने यह पसंद नहीं आया। सीएम ने कहा, साथियों काफी सालों के बाद झारखंड में आदिवासियों की सरकार काफी मजबूती के साथ बनी है, हमलोग झारखंड को विकसित राज्य बनाने का कार्य कर रहें हैं, लेकिन इन लोगों के द्वारा लगातार सरकार को गिराने के लिए मेरे खिलाफ साजिश रचने का काम कर रहें हैं।

 

गौरतलब है कि प्रवर्तन निदेशालय ने अवैध खनन मामले में झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को पूछताछ के लिए बीते बुधवार समन जारी किया। ईडी ने सीएम को रांची स्थित कार्यालय में 3 नवंबर को उपस्थित होने के लिए कहा है। सीएम को यह समन उनके विशेष प्रतिनिधि पंकज मिश्रा के द्वारा अवैध खनन में शामिल होने और 42 करोड़ रुपये से अधिक मनी लांड्रिग के आरोप के अलाव अन्य कई मामले में पूछताछ के लिए किया गया है। साथ ही इसमें मनी लाउंड्रिंग के आरोप में फंसी आइएएस अधिकारी पूजा सिंघल को खान विभाग में पदस्थापित करने के कारणों के अलावा प्रेम प्रकाश के घर से मुख्यमंत्री आवास की सुरक्षा के लिए तैनात जवानों के नाम आवंटित दो एके-47 और 60 गोलियों का मिलना शामिल है।

calender
03 November 2022, 03:44 PM IST

जरुरी ख़बरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो