कश्मीर डिवीजन ओपन जू-जित्सु चैंपियनशिप का समापन

सोमवार को तीन दिवसीय कश्मीर ओपन जू-जित्सु चैंपियनशिप 2022 का समापन हो गया है। इसका आयोजन पांच नवंबर से सात नवंबर तक इंडोर स्टेडियम शादीपोरा, बांदीपोरा में जू-जित्सु एसोसिएशन द्वारा माई यूथ माई प्राइड स्पोर्ट्स काउंसिल के बैनर तले किया गया था।

Janbhawana Times
Janbhawana Times

बांदीपोरा। सोमवार को तीन दिवसीय कश्मीर ओपन जू-जित्सु चैंपियनशिप 2022 का समापन हो गया है। इसका आयोजन पांच नवंबर से सात नवंबर तक इंडोर स्टेडियम शादीपोरा, बांदीपोरा में जू-जित्सु एसोसिएशन द्वारा माई यूथ माई प्राइड स्पोर्ट्स काउंसिल के बैनर तले किया गया था।

बांदीपोरा, बारामूला जिला और कश्मीर के विभिन्न संस्थानों के लगभग 500 छात्रों ने जू-जित्सु चैंपियनशिप में बड़े उत्साह और जोश के साथ भाग लिया। तरसेम शर्मा महासचिव, जम्मू-कश्मीर के जू जित्सु एसोसिएशन, दानिश शर्मा तकनीकी निदेशक जू जित्सु एसोसिएशन ऑफ जम्मू-कश्मीर द्वारा इसका उद्घाटन किया गया। इसके अलावा बारामूला से खालिद अजीज, बडगाम से जुल्फिकार और बांदीपोरा जिले से मुजफ्फर अहमद ने भी शामिल हुए।

समापन समारोह के अवसर पर जेबी बशीर अहमद संयुक्त सचिव जम्मू-कश्मीर खेल परिषद मुख्यातिथि रहे। इसके अलावा सुरिंदर सिंह एसडीपीओ सुंबल और एसएचओ सुंबल विशिष्ट अतिथि रहे। रंगारंग समापन समारोह में कुछ अद्भुत लाइव प्रदर्शन भी शामिल थे। जिसमें युवा एथलीटों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। वहीं उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले युवाओं को मेडल व ट्राफी देकर सम्मानित किया गया।

calender
07 November 2022, 10:12 PM IST

जरुरी ख़बरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो