नोएडा में बढ़ेगा लैंड बैंक, अध्यादेश जारी

नोएडा में लैंड बैंक में बढ़ोत्तरी के लिए शासन की ओर से नया अध्यादेश पास किया गया है। इससे नोएडा में लैंड बैंक बढ़ेगा। उद्यमियों को भी फायदा होगा। जिन्होंने कोरोना काल में भू-आवंटन के बाद भी उद्योग नहीं लगाया उन्हें शासन से 3 साल तक का एक्सटेंशन मिल सकेगा।

Janbhawana Times
Janbhawana Times

नोएडा में लैंड बैंक में बढ़ोत्तरी के लिए शासन की ओर से नया अध्यादेश पास किया गया है। इससे नोएडा में लैंड बैंक बढ़ेगा। उद्यमियों को भी फायदा होगा। जिन्होंने कोरोना काल में भू-आवंटन के बाद भी उद्योग नहीं लगाया उन्हें शासन से 3 साल तक का एक्सटेंशन मिल सकेगा।

अध्यादेश के अनुसार, किसी भी औद्योगिक इकाई और आईटी और आईटीईएस के लिए जमीन का आवंटन 28 जुलाई 2020 से पहले किया गया हो। इस भूखंड पर उद्यमी की ओर से क्रियाशीलता का प्रमाणपत्र 28 जुलाई 2020 तक नहीं लिया गया हो। आवंटन पत्र जारी किए जाने के 8 साल की समय सीमा भी 28 जुलाई 2020 तक पूरी हो चुकी हो। ऐसे आवंटी को 31 दिसंबर 2022 से 3 महीने पहले तक उस प्रयोजन के लिए नोटिस जारी किया जाए। जिसके लिए भूखंड का आवंटन किया गया, यदि वे ये बता देते हैं कि भूखंड पर निर्माण कार्य संभव नहीं है तो स्वत: ही आवंटन निरस्त माना जाएगा। यह जमीन प्राधिकरण के लैंड बैंक में समाहित हो जाएगी। यदि उद्यमी अपने जवाब में कहें कि वह आने वाले समय में एक तय समय सीमा में उद्योग लगाकर प्राधिकरण से कार्यशील प्रमाणपत्र हासिल करेगा और रोजगार भी देगा तो इसके लिए शासनादेश पर टाइम एक्सटेंशन की शर्तों पर प्राधिकरण उसे समय दे सकता है।

calender
13 July 2022, 06:28 PM IST

जरुरी ख़बरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो