मध्य प्रदेश: स्कूल प्रबंधन से नाराज छात्र ने लगाई चौथी मंजिल से छलांग, नीचे खड़े पुलिस अधिकारी पर आकर गिरा

राजधानी के कोलार इलाके में एक छात्र चार मंजिला इमारत की छत पर चढ़ गया और छत की मुंडेर पर बैठकर वहां से नीचे कूदने की धमकी देने लगा। दरअसल, छात्र स्कूल प्रबंधन से नाराज था, क्योंकि स्कूल प्रबंधन उसे दसवीं पास करने के बाद भी 11वीं कक्षा में प्रवेश नहीं दे रहा था

Dheeraj Dwivedi
Dheeraj Dwivedi

राजधानी के कोलार इलाके में एक छात्र चार मंजिला इमारत की छत पर चढ़ गया और छत की मुंडेर पर बैठकर वहां से नीचे कूदने की धमकी देने लगा। दरअसल, छात्र स्कूल प्रबंधन से नाराज था, क्योंकि स्कूल प्रबंधन उसे दसवीं पास करने के बाद भी 11वीं कक्षा में प्रवेश नहीं दे रहा था। वहीं स्कूल प्रबंधन का कहना है कि छात्र चोरी के एक मामले में हाल ही में जेल से छूटकर आया है।

इसकी जानकारी मिलने पर कोलार थाने से पुलिस टीम मौके पर पहुंची और छात्र को समझाईश देकर नीचे उतारने की कोशिश की। इसी बीच दो आरक्षकों ने छत पर पहुंच कर छात्र को बचाने का भी प्रयास किया। लेकिन पुलिसवालों को अपने पास आता देख छात्र ने छत से छलांग लगा दी और नीचे खड़े एसआई के ऊपर आकर गिरा। जिससे एसआई को कंधे और हाथ में चोट आ गई और वहीं छात्र को भी मामूली चोटें आई हैं।

दोनों को उपचार के लिए नजदीकी जेके अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार दानिश कुंज कोलार निवासी ऋषभ भट्ट (18 वर्ष) कोलार रोड स्थित रोज मैरी स्कूल में पढ़ता है। ऋषभ दसवीं कक्षा उत्‍तीर्ण करके 11 वीं में आया है, लेकिन उसे स्कूल में प्रवेश नहीं दिया जा रहा था। इसी बात को लेकर ऋषभ आए दिन स्कूल जाकर स्कूल प्राचार्य से अभद्रता कर उन्हें धमका रहा था।

चोरी के मामले में अभी हाल ही में बाहर आया है -

वहीं स्कूल प्राचार्य नेहा अध्‍वर्यु ने बताया कि ऋषभ साल भर से स्कूल नहीं आया है। उन्होंने बताया कि शाहपुरा थाना परिसर के एक मंदिर से दान पेटी चुराने के मामले में उसे गिरफ्तार किया गया था। उसके बाद ऋषभ बाहर आया और स्कूल में आकर धमकियां और गालियां देता है। इसी वजह से छात्र और शिक्षक उसे प्रवेश देने को लेकर आपत्ति कर रहे थे।

ऋषभ गुरुवार को भी स्कूल आया और धमकियां देकर गाली-गलौच करने लगा। कुछ देर बाद ऋषभ स्कूल की पड़ोस की बिल्डिंग पर जाकर चढ़ गया। जहां पर कोलार थाने के एसआई जय कुमार सिंह अपनी टीम के साथ पहुंचे थे। इसी बीच दो पुलिसकर्मी ऋषभ को उतारने छत पर पहुंचे तो वह छत से एसआई जय कुमार सिंह के ऊपर कूद गया।

calender
02 February 2023, 02:14 PM IST

जरुरी ख़बरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो