उत्तर प्रदेश के सात जिलों में मास्क अनिवार्य, योगी सरकार का नया आदेश

योगी सरकार अब कोरोना पर सख्त हो गई है। प्रदेश में लिया गया है एक अहम निर्णय और अब इसके बाद लखनऊ समेत कुल सात जिलो में मास्क पहनना हो गया है अनिवार्य।

Janbhawana Times
Janbhawana Times

योगी सरकार अब कोरोना पर सख्त हो गई है। प्रदेश में लिया गया है एक अहम निर्णय और अब इसके बाद लखनऊ समेत कुल सात जिलो में मास्क पहनना हो गया है अनिवार्य। हाल ही में योगी सरकार द्वारा जारी किये गए इस आदेश में एनसीआर के जनपदों के लिए मास्क अब ज़रूरी कर दिया गया है। इस आदेश के अनुसार अब गौतमबुद्ध नगर, गाजियाबाद, हापुड़, मेरठ, बुलंदशहर, बागपत और तथा लखनऊ जनपद में सार्वजनिक स्थानों पर मास्क लगाया जाना अनिवार्य हो गया है।

जहां एक तरफ प्रदेश में कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है, वहीं उसको लेकर सरकार की चिंता भी नज़र आई है। वायरस के संक्रमण के बढ़ते खतरे को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोविड प्रबंधन के लिए एक टीम का गठन कर दिया है। इस टीम को कोरोना की रोकथाम के लिए दिशा-निर्देश भी जारी किए गए हैं। साथ ही अब एनसीआर के जिलों के साथ राजधानी लखनऊ में भी कोरोना नियंत्रण हेतु मास्क को अनिवार्य करने का फैसला लिया गया है।

calender
19 April 2022, 08:06 PM IST

जरुरी ख़बरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो