शास्त्री नगर इलाके में 4 मंजिला इमारत गिरने पर एमसीडी ने दिया बयान

नॉर्थ दिल्ली के शास्त्री नगर इलाके में सोमवार की सुबह हड़कम्प मच गया, जब एक 4 मंजिला इमारत अचानक भरभरा कर गिर पड़ी। राहत की बात यह रही की किसी के भी जांन माल का कोई नुकसान नहीं हुआ। सुबह का समय होने की वजह से गली मे चहल पहल ना के बराबर थी, जिसकी वजह से एक बड़ा हादसा होते होते टल गया।

Janbhawana Times
Janbhawana Times

रिपोर्ट। पंकज राय

नई दिल्ली। नॉर्थ दिल्ली के शास्त्री नगर इलाके में सोमवार की सुबह हड़कम्प मच गया, जब एक 4 मंजिला इमारत अचानक भरभरा कर गिर पड़ी। राहत की बात यह रही की किसी के भी जांन माल का कोई नुकसान नहीं हुआ। सुबह का समय होने की वजह से गली मे चहल पहल ना के बराबर थी, जिसकी वजह से एक बड़ा हादसा होते होते टल गया।

सूचना मिलते ही दिल्ली पुलिस, फायर और एम्बुलेंस की गाड़िया मौके पर पहुँच चुकी थी, बताया जा रहा है,स्थानीय बिल्डर के द्वारा इस बिल्डिंग को कुछ महीने पहले बनाया जा रहा था, तभी से ये बिल्डिंग झुकी हुई थी। एमसीडी ने इस इमारत को पहले ही खतरनाक घोषित किया हुआ था। एमसीडी ने नोटिस जारी कर पहले से ही इस इमारत को खाली करवा लिया था। 

एमसीडी ने दिया बयान

दिल्ली नगर निगम ने बताया कि शास्त्रीनगर इमारत लगभग छह महीने पहले नींव के कमजोर होने के कारण ऊपर से 4 से 5 इंच बगल के खाली प्लॉट की ओर झुक गई थी। इमारत को तुरंत खतरनाक घोषित कर दिया गया था और खाली करा दिया गया था। लेकिन मालिक ने एमसीडी के आदेश के खिलाफ कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। कोर्ट ने स्वतंत्र स्ट्रक्चरल इंजीनियर से रिपोर्ट लेने का निर्देश दिया। दो अलग-अलग अदालतों में सुनवाई की अगली तारीख 14.12.2022 और 14.2.2023 मिली थी। पिछले छह माह से भवन खाली पड़ा हुआ था। बिल्डिंग में कोई नहीं रहता था।

सोमवार सुबह बिल्डिंग फिर से खाली प्लॉट की तरफ थोड़ा और झुकना शुरू हो गई थी। जिसे देख आसपास के इलाकों को तुरंत खाली करा लिया गया। चूंकि नींव के बंदोबस्त के कारण इमारत बगल के खाली भूखंड की ओर झुकी हुई थी, इसलिए यह आज सुबह लगभग 9 बजे बगल के खाली भूखंड में गिर गई। एहतियाती कदम पहले ही उठाए जा चुका था इसलिए कोई हताहत नहीं हुआ। मलबे का कुछ हिस्सा सड़क पर गिर गया था। जिसे तुरंत साफ कर दिया गया है। किसी भी तरह की जनहानि नहीं हुई है।

calender
05 December 2022, 08:24 PM IST

जरुरी ख़बरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो