score Card

श्रद्धा मर्डर केस में माइटोकॉन्ड्रियल DNA रिपोर्ट आई सामने, बाल और हड्डी के सैंपल हुए मैच

दिल्ली के श्रद्धा मर्डर केस में आज एक ओर डीएनए रिपोर्ट सामने आई है बता दे, पुलिस के हाथ जो बाल और हड्डी लगी थी उनको पुलिस ने माइटोकॉन्ड्रियल DNA जांच के लिए भेजा था। जिसकी आज रिपोर्ट आ गई है। इस रिपोर्ट के मुताबिक, जिन हड्डियों और बालों को जांच के लिए भेजा गया था वे श्रद्धा से मैच हो गए है।

Vishal Rana
Edited By: Vishal Rana

दिल्ली के श्रद्धा मर्डर केस में आज एक ओर डीएनए रिपोर्ट सामने आई है बता दे, पुलिस के हाथ जो बाल और हड्डी लगी थी उनको पुलिस ने माइटोकॉन्ड्रियल DNA जांच के लिए भेजा था। जिसकी आज रिपोर्ट आ गई है। इस रिपोर्ट के मुताबिक, जिन हड्डियों और बालों को जांच के लिए भेजा गया था वे श्रद्धा से मैच हो गए है।

इसकी जानकारी देते हुए स्पेशल CP लॉ एंड ऑर्डर सागर प्रीत हुड्डा ने मीडिया को बताया कि, "श्रद्धा हत्याकांड में माइटोकॉन्ड्रियल DNA रिपोर्ट में श्रद्धा वॉकर के साथ बाल और हड्डी के सैंपल मैच होने की पुष्टि हुई है। दिल्ली पुलिस को सेंटर फॉर DNA फिंगरप्रिंटिंग एंड डायग्नोस्टिक्स से रिपोर्ट मिल गई है।"

बता दे, श्रद्धा मर्डर केस का मुख्य आरोपी आफताफ पूनावाला फिलहाल दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद है। उस पर आरोप है कि उसने अपनी लिव इन पार्टनर श्रद्धा वॉकर का मर्डर किया है। मर्डर करने के बाद उसने श्रद्धा के शरीर के 36 टुकड़े किये थे और सभी टुकड़ों को दिल्ली और आस-पास के जंगलों में फेंक दिया था।

बता दे, आफताब और श्रद्धा दिल्ली के महरौली इलाके में एक किराये के मकान में रहते थे। श्रद्धा मुंबई की रहने वाली थी उसको मुंबई में आफताब से प्यार हुआ और आफताब उसको लेकर दिल्ली आ गया था। यहां आकर दोनों के बीच झगड़े काफी बढ़ गए थे और एक दिन आफताब ने श्रद्धा की हत्या कर दी।

ये खबर भी पढ़ें.............

दिल्ली में नहीं थम रहे अपराध, प्रेमी ने प्रेमिका को मारा चाकू, ब्रेकअप से था नाराज

calender
04 January 2023, 04:22 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag