Noida: थाना प्रभारी समेत 7 पुलिसकर्मियों पर केस दर्ज करने का कोर्ट ने दिया आदेश

जिला न्यायालय के मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ने सेक्टर 113 कोतवाली प्रभारी शरद कांत शर्मा समेत सात पुलिसकर्मियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया है।

Janbhawana Times
Janbhawana Times

जिला न्यायालय के मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ने सेक्टर 113 कोतवाली प्रभारी शरद कांत शर्मा समेत सात पुलिसकर्मियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया है।

दरअसल, पुलिस पर आरोप है कि उन्होंने एक युवक को गिरफ्तार किया और उसे झूठे मुकदमे में फंसा कर जेल भेज दिया। जिसके बाद परिजनों ने कोर्ट से गुहार लगाई।

कोर्ट ने उनके एप्लीकेशन को स्वीकार करते हुए यह आदेश जारी किया है कि नोएडा के 113 थाने के थाना अध्यक्ष समेत सात पुलिसकर्मियों के खिलाफ मामला दर्ज किया जाए और इस मामले की जांच की जाए। गौतमबुद्ध नगर की जिला अदालत में दायर की गई याचिका के मुताबिक पीड़ित परिजनों ने बताया कि नोएडा में सोरखा गांव में रहने वाले जागेश को पुलिस ने घर से उठाया और उसे ले जाकर उसके साथ थाने में मारपीट की चोरी और झूठे मुकदमे में उसे जेल भेज दिया और अपने फाइल में पुलिस ने उसे कहीं और से पकड़ने की बात लिखी थी।

इस एप्लीकेशन के बाद कोर्ट ने एसओ सहित 7 पुलिस कर्मियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया है। थाना सेक्टर 113 के थानाध्यक्ष सहित 7 पुलिसकर्मियों पर एफआईआर दर्ज होगी।

पुलिस पर आरोप है की जागेश को घर से गिरफ्तार किया गया लेकिन गिरफ्तारी कहीं और से दिखाई गई। फिर उसे मारपीट कर लूट, चोरी के केस में जेल भेजा दिया गया। ये पूरा मामला थाना सेक्टर 113 क्षेत्र का है।

Topics

calender
13 October 2022, 04:47 PM IST

जरुरी ख़बरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो