ईडी दफ्तर पहुंचीं नोरा फतेही, मनी लॉन्ड्रिंग केस में हो रही पूछताछ

कॉनमैन सुकेश चंद्रशेखर से जुड़े 200 करोड़ रुपये के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूछताछ के लिए एक्ट्रेस और डांसर नोरा फतेही, दिल्ली में प्रवर्तन निदेशालय (ED) के दफ्तर पहुंचीं हैं।

calender

बॉलीवुड अभिनेत्री नोरा फतेही कथित ठग सुकेश चंद्रशेखर और सहयोगियों के खिलाफ चल रही धन शोधन जांच के सिलसिले में अपना बयान दर्ज कराने के लिए शुक्रवार को यहां प्रवर्तन निदेशालय के समक्ष पेश हुईं। 

कॉनमैन सुकेश चंद्रशेखर से जुड़े 200 करोड़ रुपये के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूछताछ के लिए एक्ट्रेस और डांसर नोरा फतेही दिल्ली में प्रवर्तन निदेशालय (ED) के दफ्तर पहुंचीं हैं। जहां नोरा फतेही से इस मामले में पूछताछ की जा रही है। इससे पहले भी नोरा से कई बार पूछताछ की जा चुकी है। 

जानकारी के अनुसार चंद्रशेखर के बारे में पूछताछ की जाएगी और धन शोधन निवारण अधिनियम (PMLA) की धाराओं के तहत उनका बयान दर्ज किया जाएगा।

बता दें की मनी लॉन्ड्रिंग मामले में नोरा फतेही के अलावा जैकलिन फर्नांडीस से भी पूछताछ की गयी है।

First Updated : Friday, 02 December 2022