सुहागरात पर दुल्हन के पेट में हुआ तेज दर्द, परिवार में मचा हड़कंप...लेकिन अगले ही दिन बाप बन गया दूल्हा

उत्तर प्रदेश के रामपुर से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां जब शादी के बाद दुल्हन अपनी ससुरला पहुंची तो उसके ससुराल वाले बेहद खुश थे. लेकिन सुहागरात पर दुल्हन के पेट में तेज दर्द हुआ जिसके बाद उसे महिला डॉक्टर से दिखाया गया. अगले दिन नई-नवेली दुल्हन ने एक बच्चे को जन्म दिया. वहीं दूल्हे ने बेटी के जन्म के बाद पूरे गांव में मिठाइयां बांटी.

Utsav Singh
Edited By: Utsav Singh

रामपुर : उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले में एक घर में शादी के तुरंत बाद एक अनोखी और चौंकाने वाली घटना सामने आई. सुहागरात की रात ही दुल्हन को पेट में अचानक दर्द महसूस हुआ, जिससे घर में हड़कंप मच गया. शुरुआती घबराहट और चिंता के बीच पास ही तैनात महिला चिकित्सक को बुलाया गया. चिकित्सक ने दुल्हन का प्राथमिक उपचार किया और परिवार को समझाया कि स्थिति नियंत्रित है.

सुहागरात के अगले दिन जन्मी बेटी 

आपको बता दें कि अगले दिन सुबह घर में किलकारियों की आवाज़ सुनाई दी, जिसने परिवार और पड़ोसियों को खुशियों से भर दिया. दुल्हन ने अपनी सुहागरात की रात ही एक बच्ची को जन्म दिया. यह खबर पूरे गांव में तेजी से फैल गई और आसपास के लोग उत्सुकता और खुशी के साथ घर पर जमा हो गए. नवजात को गोद में लेकर दूल्हे ने मिठाइयां बांटी और अपनी खुशी जाहिर की.

पहले से प्रेम संबंध में थे
जानकारी के अनुसार दूल्हा और दुल्हन पहले से ही प्रेम संबंध में थे. दोनों का रिश्ता लगभग छह महीने पहले तय हुआ था. विवाह से दो दिन पहले दुल्हन मुरसैना चौकी पर अपने मंगेतर से शादी की जिद करने पहुंची, लेकिन पुलिस ने उसे समझा कर घर भेजा. इसके बाद युवती फिर से चौकी आई और शादी की बात दोहराई. तब दोनों गांवों के प्रधानों और परिवारजनों की मौजूदगी में आपसी समझौता हुआ और शादी संपन्न हुई.

गांव में खुशी और चर्चा का माहौल
सुहागरात में ही जन्म लेने वाली बेटी की खबर ने पूरे क्षेत्र में सनसनी मचा दी. परिवार और आसपास के लोग इस अनोखी घटना को लेकर उत्साहित और हैरान थे. इस घटना ने साबित कर दिया कि कभी-कभी जीवन की सबसे अद्भुत घटनाएं बेहद अनपेक्षित समय पर घटित होती हैं. दूल्हे और दुल्हन की खुशी और परिवार की तत्परता ने इस घटना को यादगार बना दिया.

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag