80 लोगों ने इस्लाम छोड़ हिंदू धर्म अपनाया, आजम पर लगाए गंभीर आरोप

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में रविवार की देर शाम में करीब 80 लोगों ने इस्लाम धर्म छोड़कर हिंदू धर्म में घऱ वापसी की है। आपको बता दे कि रामपुर जनपद निवासी धोबी समाज से दलित वर्ग के दर्जन परिवार

Sagar Dwivedi
Edited By: Sagar Dwivedi

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में रविवार की देर शाम में करीब 80 लोगों ने इस्लाम धर्म छोड़कर हिंदू धर्म में घर वापसी की है। आपको बता दें कि रामपुर जनपद निवासी धोबी समाज से दलित वर्ग के दर्जन परिवार के लगभग 80 लोगों को रविवार की देर शाम बघरा ब्लॉक स्थित योग साधना आश्रम के महाराज यशवीर ने गंगाजल से  शुद्धीकरण कराकर सभी के गले में जनेऊ धारण कर गायत्री मंत्र उच्चारण के साथ यज्ञ में आहुति डलवाकर इन सभी लोगों को इस्लाम धर्म से हिंदू धर्म से वापसी कराई है।

अनुसार आपको बता दें कि रामपुर निवासी इन लोगों ने आजम खान पर आरोप लगाते हुए कहा है कि 12 साल पहले आजम खान ने जबरन हिंदू धर्म से उनका धर्म परिवर्तन कराकर मुस्लिम बनवाया था। आरोप यह भी है कि जिसके पास लोगों की जमीन जायदाद भी आजम खान गुर्गो द्वारा हड़प ली गई थी। जिससे 12 साल परेशान होकर इन सभी लोगों ने मुस्लिम धर्म में छो़ड़कर घर वापसी की।

इमराना से कविता बनी एक महिला ने कहा कि 12 साल पहले आजम खाने के आदमियों ने हमारा धर्म परिवर्तन कराया था। उन्होने हमारे साथ कुछ अच्छा नहीं किया हम परेशान थे। आजम खान के दबाव में ही हमारा धर्म परिवर्तन कराया गया था और हमें हिंदू से मुसलमान बनाया गया था जिसके बाद उन्होने हमारी जमीन भी छीन ली। कई लोगों से साथ ही उन्होने ऐसा किया है।

हरजाना से सविता बनी महिला ने आजम खान पर गंभीर आरोप लगाते हुए बताया कि पहले वह सविता ही थी लेकिन आजम खान के दबाव में हम मुस्लिम बन गए थे हमारी जमीन छील ली गई। आजम खान की वजह से लाखों लोग परेशान हुए है। उन्हे जबरन मुस्लिम बनाया गया था। दुनिया को सताने की कारण आजम खा जेल गए। साथ ही उन्होने कहा कि अब हम आपने लोगों को पाकर बहुत खुश है।

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag