करौली: त्रिलोक चंद माथुर स्टेडियम में ब्लॉक स्तरीय ग्रामीण ओलंपिक खेलों का हुआ आगाज

राजस्थान के करौली जिले में राजीव गांधी ग्रामीण ओलिंपिक खेलों में 12 सितंबर सोमवार से ब्लॉक स्तर पर प्रतियोगिता का आगाज हो गया है। जिले के 8 पंचायत समितियों में ब्लॉक स्तर पर ये खेल खेले जा रहे हैं।

Janbhawana Times
Janbhawana Times

रिपोर्टर - राजेन्द्र प्रसाद कुम्भकार(करौली,राजस्थान)

राजस्थान के करौली जिले में राजीव गांधी ग्रामीण ओलिंपिक खेलों में 12 सितंबर सोमवार से ब्लॉक स्तर पर प्रतियोगिता का आगाज हो गया है। जिले के 8 पंचायत समितियों में ब्लॉक स्तर पर ये खेल खेले जा रहे हैं।

जिला मुख्यालय पर ब्लॉक स्तरीय ग्रामीण ओलिंपिक खेलों का उद्घाटन मुंशी त्रिलोकचन्द माथुर स्टेडियम में हुआ। शिक्षा विभाग के पूर्व संयुक्त निदेशक रामकेश मीणा ने ध्वजारोहण कर ओलिंपिक खेलों का शुभारंभ किया। इस मौके पर करौली उपखंड अधिकारी अमित वर्मा ने खिलाड़ियों को खेल भावना और नियमों का पालन करने की शपथ दिलाई। उद्घाटन के बाद मुंशी त्रिलोकचन्द माथुर स्टेडियम और खेल संकुल में पहले दिन खो-खो और कबड्डी की प्रतियोगिता आयोजित होगी।

इस मौके पर उपखंड अधिकारी अमित वर्मा ने कहा कि खेल न सिर्फ शरीर एवं मन को स्वस्थ रखता है। साथ ही खेल से प्रतिस्पर्धा की भावना जागृत होती है। करौली पंचायत समिति विकास अधिकारी अभिषेक मीणा ने खिलाड़ियों को अभ्यास के लिए प्रेरित किया।

ब्लॉक स्तरीय खेलों में जिलेभर में 11 हजार 692 खिलाड़ी भाग लेंगे। जिलेभर में करीब 1018 टीमें बनाई गई है। करौली ब्लॉक में 1104 पुरुष खिलाड़ी और 460 महिला खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। करौली ब्लॉक की 32 ग्राम पंचायतों की 130 टीम भाग ले रही हैं।

calender
12 September 2022, 04:14 PM IST

जरुरी ख़बरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो