समाजवादी पार्टी ने बैठक में विधान परिषद के चुनाव के लिए बनाई रणनीति

बैठक के दौरान विभिन्न सीटों पर संभावित उम्मीदवारों के नामों पर चर्चा की गई। सूत्रों के अनुसार सपा अधिकतर सीटों पर पुराने एमएलसी को दोबारा चुनावी मैदान में उतारने की तैयारी कर रही है।

Janbhawana Times
Janbhawana Times

उत्तर प्रदेश विधान परिषद स्थानीय निकाय प्रधिकारी के चुनाव को लेकर समाजवादी पार्टी ने रविवार रणनीति बनाई है। बैठक के दौरान विभिन्न सीटों पर संभावित उम्मीदवारों के नामों पर चर्चा की गई। सूत्रों के अनुसार सपा अधिकतर सीटों पर पुराने एमएलसी को दोबारा चुनावी मैदान में उतारने की तैयारी कर रही है।

विधान परिषद स्थानीय निकाय प्राधिकारी के लिए अधिसूचना जारी कर दी गई है। प्रथम चरण की सीटों पर होने वाले चुनाव के लिए 19 मार्च अंतिम तिथि है। बता दें कि प्रदेश में जिन 36 सीटों के लिए चुनाव होनाा है। उसमें 33 एमएलसी सपा के चुने गए थे। इसमें सात एमएलसी सपा का दामन छोड़ भाजपा में शामिल हो चुके है। अधिसूचना जारी होने के बाद सपा ने सभी सीटों के लिए आवेदन मांगे थे।

अभी तक करीब 50 से अधिक लोग आवेदन कर चुके है। इनमें वे लोग भी शामिल है जिन्हे विधानसभा में टिकट नहीं मिला था। अब वे स्थानीय निकाय प्राधिकारी के लिए अपनी दावेदारी पेश करेंगे। आज बुलाई गई बैठक में विधान परिषद चुनाव लड़ने की रणनीति तैयार की गई।

इस दौरान क्षेत्र में कितने ग्राम प्रधान, पंचायत सदस्य और जिला पंचायत सदस्य संख्या पर चर्चा हुई। बताया जा रहा है कि सपा पार्टी के इस बार जातीय समीकरण को ध्यान में रखते हुए नए उम्मीदवारों का चयन कर सकती है।

calender
15 March 2022, 06:52 PM IST

जरुरी ख़बरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो