एक महिला हुई डिजिटल अरेस्ट का शिकार, खाते से गायब हुए कई करोड़ रुपए, खबर हैरान करने वाली

Digital Arrest: यूपी की रहने वाली एक महिला बताती हैं कि उसके साथ साइबर अपराध के तहत करीब 1.48 करोड़ की ठगी की गई है. साथ ही उसका डिजिटल अरेस्ट किया गया है.  

JBT Desk
JBT Desk

Digital Arrest: क्या आपने पहले कभी सुना है कि किसी का डिजिटल अरेस्ट हुआ हो. मगर ये कोई मजाक नहीं सच है, दरअसल एक ऐसी ही खबर उत्तर प्रदेश के प्रयागराज से आ रही है जहां शहर के जार्जटाउन में एक महिला को डिजिटल अरेस्ट कर 1.48 करोड़ की ठगी की गई. जिसको लेकर साइबर थाने में अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज करके मामले की जांच शुरू कर दी गई है. वहीं महिला का नाम काकोली दासगुप्ता बताया जा रहा है. 

पीड़िता ने बताया इसकी शुरूआत कहा से हुई थी

दरअसल मामले की शुरूआत एक फोन कॉल से हुई, जब व्यक्ति ने कॉल किया तो उसने अपना परिचय फेडेक्स इंटरनेशनल कूरियर कंपनी में काम करने वाले अब्बी कुमार के रुप में दी थी. उसने आगे कहा कि आपके नाम से एक पार्सल ताइवान भेजा गया है. इसमें 200 ग्राम ड्रग्स, पांच लैपटॉप, तीन क्रेडिट कार्ड आदि सामान मौजूद हैं. पीड़िता ने ऐसा कोई पार्सल भेजने की बात से इन्कार कर दिया है. जिसके बाद उसने कहा कि आपको शिकायत दर्ज करानी होगी.  

महिला का इस मामले में कहना है कि मुझे ड्रग्स तस्करी का आरोप लगाकर डराया-धमकाया गया. साथ ही तीन दिनों तक डिजिटल अरेस्ट किए रखा. इसके बावजूद आरटीजीएस के साथ विभिन्न माध्यमों से रकम ट्रांसफर करा ली गई. वहीं साइबर थाने की पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर एक खाते में भेजे गए 40 लाख रुपये होल्ड करा दिए हैं. महिला के बारे में बताया जा रहा है कि वह आरएन बनर्जी रोड से स्थित अपने घर में अकेले रहती है. जबकि उसके पति इस दुनिया में अब नहीं हैं. महिला कहती है कि साइबर अपराध के तहत उससे करीब 1.48 करोड़ की ठगी की गई है. 

आरोपी ने खुद को बताया डीसीपी क्राइम ब्रांच 

दरअसल ये कॉल फर्जी साइबर क्राइम के मुख्य शाखा मुंबई में ट्रांसफर कर दी गई. जिसके बाद वहां एक व्यक्ति से संपर्क हुआ, जिसने महिला को वीडियो कॉल करके पुलिस यूनिफॉर्म को दिखाया. साथ ही खुद को डीसीपी क्राइम ब्रांच बताया. उसने आगे कहा कि इस मामले की जांच के लिए उसके सारे बैंक खातों की जांच करनी होगी. महिला जब इस बात के लिए तैयार नहीं हुई तो उसे डराया धमकाया गया. वहीं रकम के बारे में बताया जा रहा है कि बीते 24 अप्रैल को 15 लाख रुपये का ट्रांजक्शन कराया गया. रकम एसबीआई व यस बैंक के दो खातों में ट्रांसफर कराए गए हैं.

calender
28 April 2024, 03:08 PM IST

जरुरी ख़बरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो