अजित दादा अमर रहें...सुनेत्रा पवार बनीं महाराष्ट्र की पहली महिला डिप्टी CM , लोकभवन में ली शपथ

लोक भवन में NCP विधायक दल की नेता और दिवंगत उपमुख्यमंत्री अजीत पवार की पत्नी सुनेत्रा पवार ने महाराष्ट्र की उपमुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ले लिया है. उन्हें लोकभवन में राज्यपाल देवव्रत आचार्य ने पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. इस दौरान मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे, एनसीपी के वरिष्ठ नेता सुनील तटकरे व प्रफुल्ल पटेल सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे.

Utsav Singh
Edited By: Utsav Singh

मुंबई : शनिवार शाम को एनसीपी नेता सुनेत्रा पवार ने महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली. इसके साथ ही वह महाराष्ट्र की पहली महिला डिप्टी सीएम बन गई हैं. उन्हें लोकभवन में राज्यपाल देवव्रत आचार्य ने पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. इस दौरान मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे, एनसीपी के वरिष्ठ नेता सुनील तटकरे व प्रफुल्ल पटेल सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे.

दुखद निधन के बाद बड़ी जिम्मेदारी

आपको बता दें कि सुनेत्रा पवार ने अपने पति और महाराष्ट्र के पूर्व उपमुख्यमंत्री अजित पवार का स्थान लिया है, जिनका दो दिन पूर्व एक विमान दुर्घटना में दुखद निधन हो गया था. उनके आकस्मिक निधन के मात्र तीन दिन बाद ही यह महत्वपूर्ण राजनीतिक परिवर्तन हुआ है. इससे पहले दोपहर को एनसीपी विधायक दल की एक बैठक में सर्वसम्मति से सुनेत्रा पवार को दल का नया नेता चुना गया था.

अजित पवार के कक्ष में आयोजित हुई बैठक
विधायक दल की यह महत्वपूर्ण बैठक दक्षिण मुंबई के विधान भवन परिसर में उसी कक्ष में आयोजित की गई जहां अजित पवार कार्य किया करते थे. बैठक की शुरुआत में सुनेत्रा पवार ने अपने दिवंगत पति की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित की. इस दौरान उनके पुत्र जय पवार भी मौजूद रहे. वरिष्ठ नेता दिलीप वलसे पाटिल ने उनके नाम का प्रस्ताव रखा, जिसका छगन भुजबल ने समर्थन किया. इस भावनात्मक बैठक का वातावरण अत्यंत गमगीन था और कई मंत्री व विधायक अपनी भावनाओं को नियंत्रित नहीं रख पाए.

शरद पवार का चौंकाने वाला बयान
इस पूरे घटनाक्रम के बीच एनसीपी (एसपी) के अध्यक्ष शरद पवार के एक बयान ने सभी को आश्चर्यचकित कर दिया. बारामती में एक संवाददाता सम्मेलन में उन्होंने कहा कि उन्हें सुनेत्रा पवार के शपथ ग्रहण की कोई पूर्व सूचना नहीं थी और यह जानकारी उन्हें मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई. उन्होंने यह भी दावा किया कि अजित पवार दोनों गुटों के विलय के पक्ष में थे और 12 फरवरी को पार्टी के एकीकरण की घोषणा होनी थी, लेकिन विमान दुर्घटना ने सब कुछ बदल दिया.

PM मोदी ने ट्वीट कर दी शुभकामनाएं 
सुनेत्रा पवार को महाराष्ट्र की डिप्टी सीएम बनने पर पीएम मोदी ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट कर शुभकामनाएं दी. उन्होंने x पर लिखा, सुनेत्रा पवार जी को महाराष्ट्र की उप मुख्यमंत्री के तौर पर अपना कार्यकाल शुरू करने पर बहुत-बहुत शुभकामनाए, वह इस जिम्मेदारी को संभालने वाली पहली महिला हैं. मुझे विश्वास है कि वह राज्य के लोगों की भलाई के लिए अथक प्रयास करेंगी और स्वर्गीय अजीतदादा पवार के विज़न को पूरा करेंगी.

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag