अजित दादा अमर रहें...सुनेत्रा पवार बनीं महाराष्ट्र की पहली महिला डिप्टी CM , लोकभवन में ली शपथ
लोक भवन में NCP विधायक दल की नेता और दिवंगत उपमुख्यमंत्री अजीत पवार की पत्नी सुनेत्रा पवार ने महाराष्ट्र की उपमुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ले लिया है. उन्हें लोकभवन में राज्यपाल देवव्रत आचार्य ने पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. इस दौरान मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे, एनसीपी के वरिष्ठ नेता सुनील तटकरे व प्रफुल्ल पटेल सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे.

मुंबई : शनिवार शाम को एनसीपी नेता सुनेत्रा पवार ने महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली. इसके साथ ही वह महाराष्ट्र की पहली महिला डिप्टी सीएम बन गई हैं. उन्हें लोकभवन में राज्यपाल देवव्रत आचार्य ने पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. इस दौरान मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे, एनसीपी के वरिष्ठ नेता सुनील तटकरे व प्रफुल्ल पटेल सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे.
दुखद निधन के बाद बड़ी जिम्मेदारी
#WATCH | Mumbai: NCP leaders chant 'Ajit dada amar rahe' as Sunetra Pawar, leader of the NCP legislative party and wife of late Deputy CM Ajit Pawar, takes oath as Deputy CM of Maharashtra at the Lok Bhavan pic.twitter.com/RU1cUXTbld
— ANI (@ANI) January 31, 2026
अजित पवार के कक्ष में आयोजित हुई बैठक
विधायक दल की यह महत्वपूर्ण बैठक दक्षिण मुंबई के विधान भवन परिसर में उसी कक्ष में आयोजित की गई जहां अजित पवार कार्य किया करते थे. बैठक की शुरुआत में सुनेत्रा पवार ने अपने दिवंगत पति की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित की. इस दौरान उनके पुत्र जय पवार भी मौजूद रहे. वरिष्ठ नेता दिलीप वलसे पाटिल ने उनके नाम का प्रस्ताव रखा, जिसका छगन भुजबल ने समर्थन किया. इस भावनात्मक बैठक का वातावरण अत्यंत गमगीन था और कई मंत्री व विधायक अपनी भावनाओं को नियंत्रित नहीं रख पाए.
शरद पवार का चौंकाने वाला बयान
इस पूरे घटनाक्रम के बीच एनसीपी (एसपी) के अध्यक्ष शरद पवार के एक बयान ने सभी को आश्चर्यचकित कर दिया. बारामती में एक संवाददाता सम्मेलन में उन्होंने कहा कि उन्हें सुनेत्रा पवार के शपथ ग्रहण की कोई पूर्व सूचना नहीं थी और यह जानकारी उन्हें मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई. उन्होंने यह भी दावा किया कि अजित पवार दोनों गुटों के विलय के पक्ष में थे और 12 फरवरी को पार्टी के एकीकरण की घोषणा होनी थी, लेकिन विमान दुर्घटना ने सब कुछ बदल दिया.
Best wishes to Sunetra Pawar Ji as she begins her tenure as Deputy Chief Minister of Maharashtra, the first woman to hold this responsibility. I am confident she will work tirelessly for the welfare of the people of the state and fulfil the vision of the late Ajitdada Pawar.…
— Narendra Modi (@narendramodi) January 31, 2026
PM मोदी ने ट्वीट कर दी शुभकामनाएं
सुनेत्रा पवार को महाराष्ट्र की डिप्टी सीएम बनने पर पीएम मोदी ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट कर शुभकामनाएं दी. उन्होंने x पर लिखा, सुनेत्रा पवार जी को महाराष्ट्र की उप मुख्यमंत्री के तौर पर अपना कार्यकाल शुरू करने पर बहुत-बहुत शुभकामनाए, वह इस जिम्मेदारी को संभालने वाली पहली महिला हैं. मुझे विश्वास है कि वह राज्य के लोगों की भलाई के लिए अथक प्रयास करेंगी और स्वर्गीय अजीतदादा पवार के विज़न को पूरा करेंगी.


