ईरान के बंदरगाह पर जोरदार ब्लास्ट, चार की मौत...क्या अमेरिका का है हाथ?

ईरान के दक्षिणी बंदरगाह बंदर अब्बास पर एक जोरदार विस्फोट हुआ है. रिपोर्ट के अनुसार, इस ब्लास्ट में चार लोगों की मौत हो गई है. धमाके की आवाज सुनकर लोगों में अफरा-तफरी मच गई.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

नई दिल्लीः ईरान के दक्षिणी बंदरगाह शहर बंदर अब्बास में शनिवार को एक जोरदार विस्फोट की खबर ने क्षेत्र में हलचल मचा दी. ईरानी मीडिया के अनुसार, यह धमाका शहर के मोअल्लेम बुलेवार्ड इलाके में एक आठ मंजिला इमारत में हुआ, जिसमें दो मंजिलें पूरी तरह तबाह हो गईं. आसपास कई गाड़ियां और दुकानें भी क्षतिग्रस्त हुईं. फिलहाल विस्फोट का कारण स्पष्ट नहीं है और जांच जारी है.

कितना भयानक था विस्फोट?

रिपोर्ट के अनुसार, इमारत में विस्फोट इतना शक्तिशाली था कि आस-पास के इलाके में तेज आवाज गूंजी और धुआं उठता दिखा. फायर ब्रिगेड और राहत टीमों को तुरंत मौके पर भेजा गया, जहां वे घायलों की मदद और आग बुझाने में जुटे हैं. हरमोजगान प्रांत के संकट प्रबंधन निदेशक मेहरदाद हसनजादेह ने कहा कि घटना की जांच चल रही है, लेकिन अभी तक कोई ठोस वजह सामने नहीं आई. कुछ रिपोर्ट्स में इसे गैस लीक या अन्य घरेलू कारण से जोड़ा जा रहा है, जबकि स्थानीय लोग इसे संदिग्ध मान रहे हैं.

सोशल मीडिया पर अफवाहें 

विस्फोट की खबर फैलते ही सोशल मीडिया पर तेजी से अफवाहें फैल गईं. कई पोस्ट में दावा किया गया कि यह हमला ईरानी रिवोल्यूशनरी गार्ड्स (IRGC) के नौसेना कमांडर पर लक्षित था. इन अफवाहों ने क्षेत्रीय तनाव को देखते हुए काफी ध्यान खींचा, क्योंकि बंदर अब्बास एक महत्वपूर्ण सैन्य और व्यापारिक बंदरगाह है. हालांकि, अर्ध-सरकारी समाचार एजेंसी तसनीम ने इन दावों को सिरे से खारिज कर दिया. एजेंसी ने स्पष्ट कहा कि ऐसी खबरें पूरी तरह झूठी हैं और कोई भी कमांडर इस घटना में निशाना नहीं बना. तसनीम ने लोगों से अफवाहों पर भरोसा न करने की अपील की.

फारस की खाड़ी में स्थित है बंदरगाह

बंदर अब्बास ईरान का प्रमुख दक्षिणी बंदरगाह है, जो फारस की खाड़ी में स्थित है. यहां से व्यापार और सैन्य गतिविधियां दोनों होती हैं. हाल के वर्षों में क्षेत्र में तनाव बढ़ा है, जिसके कारण ऐसी घटनाओं पर नजरें टिक जाती हैं. हालांकि इस बार आधिकारिक सूत्रों ने इसे किसी सैन्य या राजनीतिक हमले से जोड़ने से इनकार किया है.

इमारत में रहने वाले निवासियों को सुरक्षित निकाला गया और राहत कार्य जारी हैं.फिलहाल स्थिति नियंत्रण में बताई जा रही है, लेकिन जांच पूरी होने तक कारणों पर अटकलें लगती रहेंगी. ईरानी अधिकारियों ने लोगों से शांत रहने और केवल आधिकारिक सूत्रों पर भरोसा करने की सलाह दी है. यह घटना क्षेत्रीय सुरक्षा और स्थानीय प्रशासन के लिए एक चुनौती बनी हुई है.
 

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag